score Card

लड़कियां हर हफ्ते बॉयफ्रेंड बदलती हैं, लोग तलाक ले लेते हैं...रवीना टंडन ने अक्षय कुमार संग सगाई टूटने पर रखी राय

90 के दशक में सुपरहिट रही रवीना टंडन और अक्षय कुमार की जोड़ी की सगाई टूटने पर रवीना ने फिर बात की. उन्होंने कहा कि वे उस अध्याय को давно भूल चुकी हैं और दोनों अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं. रवीना को हैरानी है कि लोग अब भी उसी कहानी में अटके हुए हैं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

मुंबईः 1990 के दशक में रवीना टंडन और अक्षय कुमार की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर जबरदस्त हिट मानी जाती थी. दोनों ने कई सफल फिल्में साथ कीं, लेकिन मोहरा ने उन्हें दर्शकों के दिलों में खास जगह दिलाई. इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और उनका रिश्ता रील लाइफ से आगे बढ़कर रियल लाइफ में बदल गया. दोनों एक-दूसरे से बेहद प्यार करने लगे और बात सगाई तक पहुंच गई थी.

हालांकि, यह रिश्ता अचानक टूट गया और दोनों अलग राहों पर चल पड़े. रवीना कई बार इस विषय पर अपने विचार साझा कर चुकी हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने एक बार फिर इस पुराने रिश्ते और टूटी सगाई को लेकर खुलकर बात की.

‘जिंदगी के उन पन्नों को भूल चुकी हूं’

रवीना टंडन से जब अक्षय कुमार के साथ हुए ब्रेकअप और उसके बाद चल रही चर्चाओं पर सवाल पूछा गया. रवीना ने साफ कहा कि वे अपनी जिंदगी के उस अध्याय को बहुत पहले बंद कर चुकी हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि आज भी गूगल पर वो पुरानी बातें सामने आ जाती हैं, जैसे हमने कोई बड़ा युद्ध लड़ लिया हो. एक बार जब मैं उनकी जिंदगी से बाहर आ गई, तो मैं किसी और को डेट कर रही थी और वह भी अपने रास्ते पर आगे बढ़ गए थे. ऐसे में जलन या रंजिश की जगह ही कहां बचती है?

उन्होंने यह भी कहा कि इंटरनेट पर फैल रही उन अफवाहों पर हंसी आती है, जिनमें दावा किया जाता था कि अक्षय ब्रेकअप के बाद उनकी हमशक्ल लड़कियों को डेट करते थे.

लड़कियां आगे बढ़ जाती हैं, लोग क्यों नहीं?

रवीना आगे बताती हैं कि लोग उनकी जिंदगी के इस छोटे से हिस्से को इतना बड़ा मुद्दा क्यों मान लेते हैं, यह बात समझ से परे है. उन्होंने कहा कि मोहरा के समय हमारी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री बहुत पसंद की जाती थी. आज भी जब हम सार्वजनिक जगहों पर मिलते हैं, तो सामान्य तरीके से बात होती है. हम दोनों अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं. लेकिन यह टूट चुकी सगाई अब भी कुछ लोगों के दिमाग से नहीं निकलती. क्यों? कॉलेज में लड़कियां हर हफ्ते बॉयफ्रेंड बदलती हैं. लोगों के तलाक होते हैं और वे फिर भी आगे बढ़ जाते हैं. तो इसमें इतनी बड़ी बात क्या है?”

कभी जरूरत ही नहीं पड़ी उस बात को दोहराने की

रवीना ने माना कि उन्होंने कभी पीछे मुड़कर यह सोचने की कोशिश ही नहीं की कि उनकी अक्षय के साथ सगाई हुई थी. उन्होंने हर उस खबर को नजरअंदाज किया जो इस बात को उछालने की कोशिश करती थी. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें हैरानी होती है कि वे जहां अपनी जिंदगी में काफी आगे पहुँच चुकी हैं, वहीं लोग आज भी दो दशक पुरानी कहानी में उलझे हैं.

calender
07 November 2025, 08:19 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag