score Card

अच्छा जाओ राजा....विराट के संन्यास से भावुक हुए बॉलीवुड सितारे, रणवीर से लेकर सुनील शेट्टी तक किया सलाम

भारतीय क्रिकेट स्टार विराट कोहली ने 14 साल के शानदार करियर के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक भावनात्मक पोस्ट के जरिए यह खबर साझा की, जिसमें उन्होंने अपने अनुभव और संघर्षों को याद किया. विराट के इस फैसले के बाद बॉलीवुड सितारे रणवीर सिंह, विक्की कौशल और सुनील शेट्टी ने प्रतिक्रिया दी हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल और करिश्माई खिलाड़ियों में से एक विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. इस फैसले के बाद क्रिकेट जगत से लेकर बॉलीवुड तक हर कोई भावुक हो गया. रणवीर सिंह, विक्की कौशल और सुनील शेट्टी जैसे सितारों ने विराट के शानदार करियर को सलाम किया और सोशल मीडिया पर उन्हें दिल छू लेने वाले संदेशों के साथ विदाई दी.

विराट ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा और भावनात्मक नोट साझा कर इस फैसले की जानकारी दी. 14 साल लंबे अपने टेस्ट करियर में विराट ने कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाए और भारत को टेस्ट क्रिकेट की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया. उनके संन्यास की खबर ने न सिर्फ फैंस को चौंकाया, बल्कि इंडस्ट्री के कई बड़े नामों को भी भावुक कर दिया.

विराट कोहली का इमोशनल अलविदा

सोमवार को विराट कोहली ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा है, 'टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू पहनकर खेले हुए 14 साल हो गए हैं. ईमानदारी से कहूं तो कभी नहीं सोचा था कि ये सफर मुझे कहां ले जाएगा. इस फॉर्मेट ने मुझे परखा, तराशा और ज़िंदगी भर की सीख दी. सफेद जर्सी पहनकर खेलने का अनुभव बेहद निजी होता है... मैंने अपनी पूरी जान इसमें लगा दी और बदले में इससे कहीं ज़्यादा पाया. मैं आभार भरे दिल के साथ विदा ले रहा हूं... 269, साइनिंग ऑफ. 

बॉलीवुड से आया प्यार और सम्मान

रणवीर सिंह ने विराट की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, वन इन बिलियन.. गो वेल किंग. विक्की कौशल ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर विराट की पोस्ट साझा करते हुए लिखा है, आपने इसे अपने तरीके से किया और इस तरीके को वाकई याद किया जाएगा. एक अविश्वसनीय रूप से प्रेरणादायक टेस्ट करियर के लिए बधाई और यादों के लिए धन्यवाद चैंप!

सुनील शेट्टी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा है, आपने सिर्फ़ टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला विराट...आपने इसे जिया. आपने इसका सम्मान किया, आग उगली, अपने दिल को अपनी आस्तीन पर पहना और अपने जुनून को कवच की तरह इस्तेमाल किया. दहाड़. धैर्य. जुनून. दिल. धन्यवाद, चैंपियन. लाल गेंद आराम कर रही है, लेकिन आपकी विरासत आगे बढ़ रही है.

टेस्ट करियर में विराट का दबदबा

2011 में टेस्ट डेब्यू करने वाले विराट कोहली ने 113 टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया और 48.67 की औसत से 9,230 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 30 शतक और 31 अर्धशतक जड़े. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 254* रन (नाबाद) रहा, जो उन्होंने पुणे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया था.

टेस्ट कप्तान के रूप में विराट ने भारत को 68 मैचों में नेतृत्व दिया, जिनमें से 40 में जीत दिलाई – जो किसी भी भारतीय कप्तान द्वारा सबसे ज़्यादा है. उनके नेतृत्व में भारत ने दो बार ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाई और लंबे समय तक टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 स्थान पर बना रहा.

फिटनेस और आक्रामकता की नई परिभाषा

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ रनों से नहीं, बल्कि अपने जुनून, फिटनेस और आक्रामक रवैये से भी एक नई पहचान बनाई. तेज गेंदबाज़ों को समर्थन देना और टेस्ट क्रिकेट को सम्मान देना उनकी कप्तानी की खास पहचान रही. उन्होंने भारतीय टीम को एक ऐसी इकाई में बदला जो विदेशी ज़मीं पर भी जीत दर्ज करने लगी.

फैंस के दिल में हमेशा जिंदा रहेगी विरासत

विराट भले ही अब टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हों, लेकिन उनके बनाए रिकॉर्ड और मैदान पर उनका जुनून हमेशा याद रहेगा. उनके जाने से क्रिकेट प्रेमियों की आंखें नम हैं, लेकिन उनके योगदान को हर कोई सलाम कर रहा है.

calender
12 May 2025, 06:34 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag