score Card

मुंबई लोकल की लापरवाही, चलती ट्रेन से लटकी महिलाएं, वीडियो हुआ वायरल

मुंबई की लोकल ट्रेन व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में है. हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें महिलाएं चलती ट्रेन से लटकी हुई नजर आईं. ये घटना कल्याण से चलने वाली लेडीज़ स्पेशल ट्रेन के 40 मिनट लेट होने के कारण हुई, जिससे भारी भीड़ उमड़ पड़ी और महिलाओं को जान जोखिम में डालनी पड़ी.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

मुंबई की जीवनरेखा कही जाने वाली लोकल ट्रेनों की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है. हाल ही में एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें कई महिलाएं चलती लोकल ट्रेन से लटकी नजर आ रही हैं. बताया गया कि कल्याण से चलने वाली 'लेडीज स्पेशल' ट्रेन 40 मिनट की देरी से चली, जिससे महिलाओं को इस तरह का खतरनाक कदम उठाना पड़ा.

इस वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर चिंता की लहर दौड़ा दी है और मुंबई में बेहतर सार्वजनिक परिवहन ढांचे की मांग को फिर से चर्चा में ला दिया है. रेलवे ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं, लेकिन लोगों का गुस्सा अभी भी शांत नहीं हुआ है.

मिनट की देरी, जान पर बन आई सवारी

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिलाएं कल्याण और मुंबई सीएसटी के बीच चल रही लोकल ट्रेन के फुटबोर्ड से लटकी हुई हैं. एक महिला चीखती हुई सुनाई देती है, जबकि दूसरी कैमरे से बचने की कोशिश कर रही है. ट्रेन में इतनी भीड़ थी कि अंदर घुसने की जगह नहीं थी और प्लेटफॉर्म पर भारी भीड़ जमा हो गई थी. मजबूर होकर कुछ महिलाओं ने जान जोखिम में डालते हुए ट्रेन के बाहर से ही यात्रा शुरू कर दी.

सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप

यह वीडियो ‘Mumbai Railway Users’ नाम के अकाउंट से X (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किया गया. कैप्शन में लिखा गया –
"आज की लेडीज़ स्पेशल 40 मिनट लेट थी, जिससे महिलाओं को फुटबोर्ड से लटककर सफर करना पड़ा – एक असुरक्षित और जानलेवा यात्रा. रेलवे इसे खतरनाक मानता है, लेकिन फिर भी देरी जारी है." इस ट्वीट में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, मुंबई रेलवे और अन्य संबंधित अधिकारियों को टैग किया गया.

रेलवे सेवा ने दी प्रतिक्रिया

वीडियो वायरल होते ही @RailwaySeva की ओर से जवाब आया कि “मामले को संबंधित अधिकारी तक पहुंचा दिया गया है.” साथ ही सेंट्रल रेलवे RPF को टैग कर इस मुद्दे की जांच करने की मांग भी की गई है.

लोगों की प्रतिक्रियाएं

एक यूज़र ने लिखा है, 'लोगों को ऑफिस के लिए थोड़ा पहले निकलना सीखना चाहिए. हर दिन की जद्दोजहद के बीच एक गलत फैसला उनकी या उनके परिवार की जिंदगी को तबाह कर सकता है.'दूसरे ने कहा, 'मुंबई लोकल की समस्या का समाधान जरूरी है. हमें लोकल नेटवर्क के बड़े विस्तार की जरूरत है.' एक अन्य ने लिखा है, 'हर दिन लोकल ट्रेनों की देरी आम हो गई है. सोशल मीडिया पर पूछने पर कोई जवाब नहीं आता रेलवे की ओर से.' चौथे यूजर ने सुझाव दिया यह रोज़ की समस्या है. AC लोकल ट्रेनें जिनके दरवाज़े बंद होते हैं, उन्हें प्राथमिकता पर शुरू किया जाए.'

ट्रांसपोर्ट व्यवस्था पर फिर उठे सवाल

मुंबई की बढ़ती आबादी और सीमित संसाधनों के बीच लोकल ट्रेनें रोज़ाना लाखों यात्रियों का बोझ उठाती हैं. ऐसे में हर मिनट की देरी लोगों की जान पर बन आती है. यह घटना एक चेतावनी है कि यदि जल्द ही पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को मजबूत नहीं किया गया, तो इससे भी बड़े हादसे हो सकते हैं.

calender
12 May 2025, 06:00 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag