score Card

बिग बॉस सीजन का ग्रैंड लॉन्च: कब-कहां होगा शो का प्रीमियर, Contestantts के नामों की लिस्ट और घर की पहली झलक

बिग बॉस 19 का धमाकेदार आगाज होने वाला है, और इस बार भी सलमान खान बतौर होस्ट धमाल मचाने को तैयार हैं. यह सीजन होगा और भी रोमांचक, ड्रामे और अनपेक्षित ट्विस्ट से भरपूर. शो के शुरू होने से पहले, आइए जानते हैं कंटेस्टेंट्स की फाइनल लिस्ट, प्रीमियर की तारीख, थीम, और बिग बॉस हाउस की पहली झलक.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Bigg Boss 19 Premiere: रियलिटी शो बिग बॉस 19 का इंतजार हुआ आज यानी रविवार, 24 अगस्त की रात को इसका ग्रैंड प्रीमियर होगा. सलमान खान के होस्ट के तौर पर एक बार फिर लौटने के साथ ही शो को लेकर दर्शकों का उत्साह अपने चरम पर है. इस बार मेकर्स ने प्रोमोज और टीजर के जरिए रहस्य बनाए रखा, जिससे फैंस में प्रत्याशा और ज्यादा बढ़ गई. पिछले कुछ दिनों में जारी प्रोमोज ने फैंस की जिज्ञासा को और गहरा कर दिया. चेहरे छिपाए गए थे, लेकिन दर्शक मशहूर सोशल मीडिया स्टार आवेज दरबार और उनकी पार्टनर नगमा मिराजकर, टीवी एक्टर गौरव खन्ना और म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक जैसे नाम पहचानने में सफल रहे. सोशल मीडिया पर इन नामों ने चर्चा और भी तेज कर दी है.

नए प्रोमो और सलमान खान की झलक

होस्ट सलमान खान ने भी अपने खास अंदाज में उत्साह को और बढ़ाया. एक प्रोमो में उन्होंने कैमरे की तरफ देखते हुए कहा कि अच्छा बड़ी जल्दी है जानने कि प्रतियोगी कौन होंगे. इतनी जल्दी इतने सारे चलो एक प्रतियोगी का खुलासा करता हूं.

सलमान ने शुक्रवार, 22 अगस्त से मुंबई में बिग बॉस 19 की शूटिंग शुरू कर दी है. ब्लैक आउटफिट और स्टाइलिश लुक में उन्होंने कैमरे के सामने पोज दिए. बताया जा रहा है कि अपनी आगामी फिल्म बैटल ऑफ गलवान की व्यस्तताओं के बीच भी भाईजान ने शो की शूटिंग को समय दिया.

बिग बॉस 19 के कंफर्म कंटेस्टेंट्स

इस सीजन के प्रतियोगी ग्लैमर, ड्रामा और एंटरटेनमेंट का पूरा पैकेज लेकर आ रहे हैं. उनका सभी के ऑफिशियल नाम के लिस्ट इस प्रकार है

अमाल मलिक

गौरव खन्ना

अशनूर कौर

पोलिश एक्ट्रेस नतालिया जानोसजेक

आवेज दरबार

नगमा मिराजकर

शहबाज बदेशा

जीशान कादरी

बसीर अली

नेहल चुडासमा

अभिषेक बजाज

तान्या मित्तल

अतुल किशन

कुणिका सदानंद

प्रणित मोरे

नीलम गिरी

मृदुल तिवारी

शो की थीम और खासियत

इस बार बिग बॉस 19 का थीम है 'घरवालों की सरकार' इसमें प्रतियोगियों को घर के भीतर चुनने और फैसले लेने का अधिकार मिलेगा, जिससे शो एक मिनी संसद जैसा रूप लेगा. मेकर्स का दावा है कि इस बार दर्शकों को पहले से ज्यादा ट्विस्ट और हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा.

घर का डिजाइन और स्ट्रीमिंग डिटेल

हमेशा की तरह, शो के घर को आर्ट डायरेक्टर ओमंग कुमार ने डिजाइन किया है. ग्रैंड प्रीमियर 24 अगस्त को रात 9 बजे जियो हॉटस्टार (OTTPlay Premium) पर स्ट्रीम होगा और रात 10:30 बजे टीवी पर इसका प्रसारण किया जाएगा. 

calender
24 August 2025, 08:51 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag