फिल्म की शूटिंग के दौरान घायल हुए गुरु रंधावा, अस्पताल में भर्ती
मशहूर सिंगर गुरु रंधावा अस्पताल में भर्ती हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे अस्पताल के बेड पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं.

मशहूर सिंगर गुरु रंधावा अस्पताल में भर्ती हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे अस्पताल के बेड पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं. उनके सिर पर पट्टी बंधी है और गर्दन में नेक ब्रेस भी लगा हुआ है. यह हादसा फिल्म की शूटिंग के दौरान हुआ, जब वे पंजाबी फिल्म ‘शौंकी सरदार’ के लिए एक्शन सीन शूट कर रहे थे.
गुरु रंधावा ने अपनी पोस्ट में लिखा, "मेरा पहला स्टंट, पहली बार घायल हुआ, लेकिन मेरा हौसला अभी टूटा नहीं है. एक्शन करना बहुत मुश्किल काम है, लेकिन मैं अपने दर्शकों के लिए कड़ी मेहनत करूंगा."
गुरु रंधावा के फैंस हुए टेंशन में
उनकी यह तस्वीर देखकर उनके फैंस काफी परेशान हो गए हैं और सभी उनकी जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. उनके पोस्ट पर बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने भी कमेंट किए हैं. अनुपम खेर ने लिखा, “आप बहुत शानदार हैं, जल्दी ठीक हो जाइए.” जैकलीन ने कहा, “जल्दी ठीक हो जाओ गुरु.” सौम्या टंडन ने भी लिखा, “ओह गॉड! प्लीज अपना ख्याल रखो और जल्दी ठीक हो जाओ.”
अस्पताल में भर्ती होने की तस्वीर वायरल
गुरु रंधावा इस वक्त ‘शौंकी सरदार’ फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, जिसमें उनके साथ बब्बू मान, निमृत कौर अहलूवालिया और गुग्गू गिल जैसे सितारे भी हैं. इस फिल्म की रिलीज डेट अभी तक तय नहीं हुई है.
यर की अपनी फोटो, फैंस ने मांगी दुआ
गुरु रंधावा सिंगिंग के अलावा अब फिल्मों में भी अपना करियर बना रहे हैं. उन्होंने पिछले साल फिल्म 'कुछ खट्टा हो जाए' से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था, जिसमें वे लीड रोल में थे. फिल्म में उनके साथ साई मांजरेकर और अनुपम खेर भी थे.


