score Card

प्रभास ने ‘कन्नप्पा’ फिल्म के लिए कितने रुपये लिए? विष्णु मांचू ने किया खुलासा

साउथ फिल्म इंडस्ट्री जल्द ही दर्शकों के सामने ‘कन्नप्पा’ नाम की फिल्म पेश करने जा रही है. इस फिल्म में कई बड़े कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे, जिनमें सुपरस्टार प्रभास भी शामिल हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रभास इस फिल्म में नंदी के किरदार में दिखाई देंगे और भगवान शिव की सेवा करते नजर आएंगे.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

साउथ फिल्म इंडस्ट्री जल्द ही दर्शकों के सामने ‘कन्नप्पा’ नाम की फिल्म पेश करने जा रही है. इस फिल्म में कई बड़े कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे, जिनमें सुपरस्टार प्रभास भी शामिल हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रभास इस फिल्म में नंदी के किरदार में दिखाई देंगे और भगवान शिव की सेवा करते नजर आएंगे.

जब से यह खबर सामने आई कि प्रभास ‘कन्नप्पा’ में एक स्पेशल कैमियो करने वाले हैं, तभी से फैंस जानना चाहते थे कि उन्हें इसके लिए कितनी फीस मिली. प्रभास भारत के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं, जो एक फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं, इसलिए इस सवाल ने खूब सुर्खियां बटोरीं.

फ्री में किया फिल्म में काम

हाल ही में फिल्म के लीड एक्टर विष्णु मांचू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर एक चैट सेशन रखा, जिसमें फैंस ने इस सवाल का जवाब मांगा. विष्णु मांचू ने खुलासा किया कि प्रभास ने ‘कन्नप्पा’ के लिए एक भी पैसा नहीं लिया है! उन्होंने इस फिल्म को पूरी तरह फ्री में किया है. विष्णु ने कहा कि इसके लिए मेकर्स और पूरी टीम हमेशा प्रभास के शुक्रगुजार रहेंगे. प्रभास की दरियादिली के किस्से पहले भी सुनने को मिले हैं और एक बार फिर उन्होंने यह साबित कर दिया कि फैंस उन्हें इतना प्यार क्यों करते हैं.

अगर प्रभास की अपकमिंग फिल्मों की बात करें, तो ‘कन्नप्पा’ के अलावा ‘राजा साहब’, ‘सालार 2’, ‘कल्कि 2898 एडी 2’ और ‘स्पिरिट’ जैसी फिल्में लाइनअप में हैं. इन फिल्मों को लेकर फैंस का एक्साइटमेंट जबरदस्त है और ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि ये सभी फिल्में रिकॉर्ड तोड़ कमाई करेंगी.

calender
07 March 2025, 06:29 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag