मैं अपने होश में नहीं... अब किसी और को संभालनी होगी 'कृष 4' की कमान! डायरेक्टर को लेकर राकेश रोशन ने किया खुलासा
ऋतिक रोशन के फैंस कब से 'कृष 4' का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन डायरेक्शन को लेकर सस्पेंस बना हुआ था. अब खुद राकेश रोशन ने इस पर चुप्पी तोड़ी है और कुछ ऐसा कहा है, जिससे फिल्म को लेकर नई उम्मीद जाग गई है. उन्होंने इशारों-इशारों में बता दिया कि इस बार डायरेक्टर कोई और होगा! लेकिन कौन? और क्या ऋतिक फिर सुपरहीरो के रोल में दिखेंगे? जानिए पूरी खबर…

Krrish 4: बॉलीवुड के सुपरहीरो 'कृष' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 2003 में 'कोई मिल गया' से शुरू हुई इस सुपरहिट फ्रेंचाइजी की चौथी किश्त को लेकर काफी समय से चर्चाएं चल रही थीं. अब आखिरकार डायरेक्शन को लेकर राकेश रोशन ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और यह साफ कर दिया है कि फिल्म बनेगी और इसे कोई और डायरेक्ट करेगा.
राकेश रोशन ने क्यों लिया यह फैसला?
पिछले साल ही राकेश रोशन ने डायरेक्शन से रिटायरमेंट का ऐलान किया था, लेकिन उन्होंने कहा था कि 'कृष 4' की अनाउंसमेंट जल्द होगी. इसके बाद से ही करण मल्होत्रा का नाम बतौर डायरेक्टर सामने आ रहा था. अब इस पर राकेश रोशन ने खुद प्रतिक्रिया दी है.
बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'वो दिन आना ही है जब मुझे यह काम आगे बढ़ाना है. इसलिए, बेहतर होगा कि मैं अपने होश में रहते हुए यह जिम्मेदारी किसी और को दूं, ताकि मैं पूरी प्रक्रिया पर नजर रख सकूं. अगर मैं इसे तब आगे बढ़ाऊं जब मैं अपने होश में नहीं रहूं, तो मुझे पता ही नहीं चलेगा कि वो क्या बना रहे हैं.'
डायरेक्टर कौन होगा?
राकेश रोशन ने यह तो साफ कर दिया कि 'कृष 4' जरूर बनेगी, लेकिन इस बार वह खुद निर्देशन नहीं करेंगे. अब इस फिल्म को डायरेक्ट करने की जिम्मेदारी करण मल्होत्रा को दी जा सकती है. हालांकि, अभी इस पर आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
करण मल्होत्रा इससे पहले कई बड़ी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं, जिनमें 'अग्निपथ', 'ब्रदर्स' और 'शमशेरा' शामिल हैं. वहीं, राकेश रोशन ने 2003 में 'कोई मिल गया' के साथ इस सुपरहीरो फ्रेंचाइजी की शुरुआत की थी. इसके बाद 2006 में 'कृष' और 2013 में 'कृष 3' आई थी.
फैंस को करना होगा थोड़ा और इंतजार!
अब जबकि राकेश रोशन ने 'कृष 4' के भविष्य को लेकर इशारा दे दिया है, फैंस को सिर्फ आधिकारिक घोषणा का इंतजार है. क्या करण मल्होत्रा ही इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे? क्या ऋतिक फिर से अपने सुपरहीरो अवतार में नजर आएंगे?


