‘मैंने अपने दम पर अपनी पहचान बनाई है..' ट्रोलिंग पर भड़कीं ऐश्वर्या राय की भाभी, बोली- मेरे मेहनत को नजरअंदाज न करें
Shrima got Angry at Trolling: बॉलीवुड सितारों से जुड़े लोगों को अकसर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है. ऐसा ही कुछ ऐश्वर्या राय बच्चन की भाभी श्रीमा राय के साथ भी हुआ, जब उन्हें लेकर गलतफहमियां फैलाई गई और अनावश्यक तुलना की जाने लगी. अब श्रीमा ने ट्रोल्स को करारा जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने अपने दम पर अपनी पहचान बनाई है और किसी की शह पर करियर नहीं बनाया.

Shrima got Angry at Trolling: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन की भाभी श्रीमा राय को हाल ही में सोशल मीडिया ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा, जिसमें उन्हें ‘धूर्त चरित्र’ कहकर गलत तरीके से पेश किया गया. श्रीमा ने इस पर कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि उनकी पहचान उनके खुद के दम पर बनी है और उन्हें किसी के नाम की जरूरत नहीं.
श्रीमा, जो एक सक्सेसफुल कंटेंट क्रिएटर हैं, ने खुलासा किया कि कैसे उन्हें ऑनलाइन ट्रोल्स ने ऐश्वर्या राय से तुलना करना शुरू कर दिया. उन्होंने इस बारे में खुलकर बात करते हुए कहा कि हर महिला की अपनी अलग जर्नी होती है और तुलना करना अनुचित है.
ट्रोलिंग के कारण बनी विवादों का हिस्सा
यूट्यूबर मोहसिना अहमद के एक इंटरव्यू में श्रीमा ने बताया कि यह विवाद नवंबर में उनके जन्मदिन के दौरान शुरू हुआ. कुछ लोगों ने उनकी पोस्ट को गलत संदर्भ में लेकर उन्हें बॉलीवुड ड्रामा का नया किरदार बना दिया."मुझे ऐसा महसूस हुआ जैसे किसी टीवी सीरियल में नया किरदार एंट्री लेता है और वो मैं बन गई." उन्होंने कहा कि ट्रोलिंग ने उनकी मेहनत को नकारने की कोशिश की और उन्हें सिर्फ ऐश्वर्या राय की भाभी के रूप में पहचाना जाने लगा.
'मुझे अपने नाम से पहचान मिली'
श्रीमा ने यह साफ किया कि उन्होंने अपने करियर को खुद बनाया है और ऐश्वर्या से उनका नाम जोड़कर उनकी मेहनत को नजरअंदाज करना सही नहीं. "मैं नहीं चाहती थी कि परिवार से मेरा संबंध मेरी पहचान बने. अगर मैंने अपने दम पर सफलता पाई है, तो यह गलत होगा कि कोई मेरी मेहनत को अनदेखा करे."
ऐश्वर्या राय से तुलना पर नाराजगी
श्रीमा ने ऐश्वर्या से की जा रही तुलना पर भी नाराजगी जताई. "आप एक महिला की यात्रा की तुलना दूसरी से नहीं कर सकते. यह अनुचित है और फैन कल्चर की नकारात्मकता को दर्शाता है." उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोगों ने उन्हें ऐश्वर्या राय पर पोस्ट न करने के लिए ट्रोल किया, जिस पर उन्होंने एक रहस्यमयी पोस्ट साझा की: "कभी ईर्ष्या नहीं. कभी डरी नहीं. कभी प्रतिस्पर्धा में नहीं. मुझे अपना आशीर्वाद खुद मिला है."
श्वेता बच्चन के फूलों की वजह से बढ़ा विवाद
इस विवाद ने तब और तूल पकड़ा जब श्रीमा ने अपने जन्मदिन पर श्वेता बच्चन नंदा द्वारा भेजे गए फूलों की तस्वीर शेयर की. इससे अटकलें लगाई जाने लगी कि उनके और ऐश्वर्या राय के रिश्ते में तनाव है. हालांकि, श्रीमा ने इन अफवाहों को खारिज करते हुए कहा, "मेरे जन्मदिन पर हर साल फूल आते हैं और मैंने सभी का शुक्रिया अदा किया. इसमें विवाद जैसा कुछ नहीं है."
श्रीमा राय का करियर
श्रीमा ने अपने करियर को लेकर भी खुलासा किया कि वह पहले एक बैंकर थी और बाद में ब्लॉगर और कंटेंट क्रिएटर बनी. उन्होंने कहा, "मैंने कभी किसी के नाम से खुद को आगे नहीं बढ़ाया. मैं 2009 में ‘ग्लैडरैग्स मिसेज इंडिया ग्लोब’ भी रह चुकी हूँ. 2017 से मैंने ब्लॉगिंग शुरू की और अपनी पहचान बनाई." उन्होंने यह भी बताया कि उनके पति, माता-पिता और सास ने हमेशा उनका समर्थन किया, लेकिन उन्होंने अपना नाम खुद बनाया है.
ट्रोलिंग को लेकर विवाद
श्रीमा ने बाद में अपनी सफाई देने वाली पोस्ट डिलीट कर दी, लेकिन ट्रोलिंग का सिलसिला खत्म नहीं हुआ. सोशल मीडिया पर अब भी उनके और ऐश्वर्या राय के रिश्ते को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. बता दें कि श्रीमा राय ने यह साफ कर दिया है कि वे अपने नाम से अपनी पहचान बनाना चाहती हैं और किसी भी तरह की तुलना या ट्रोलिंग को अनुचित मानती हैं. हालांकि, विवाद शांत होता नहीं दिख रहा और सोशल मीडिया पर इसे लेकर चर्चा जारी है.