score Card

इन्फ्लुएंसर नाजमीन सुल्ताना को मर्सिडीज पर डांस करना पड़ा भारी, पुलिस ने की सख्त कार्रवाई

24 साल की कंटेंट क्रिएटर नाजमीन सुल्दे ने नवी मुंबई की सड़कों एक वीडियो सूट की. जिसने उन्होंने चलती मर्सिडीज की छत पर चढ़कर एक मजेदार वीडियो बनाती है. लेकिन यह स्टंट उनके लिए मुसीबत बन गया, क्योंकि पुलिस ने इस हरकत पर तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Influencer Nazmin Sultana: नवी मुंबई में एक मर्सिडीज़ की छत पर नाचते हुए वीडियो बनाने वाली 24 वर्षीय कंटेंट क्रिएटर नाज़मीन सुल्दे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. यूट्यूब पर 10 लाख से अधिक सब्सक्राइबर और इंस्टाग्राम पर 8.5 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स वाली सुल्दे के खिलाफ यह कार्रवाई सड़क सुरक्षा नियमों के उल्लंघन को लेकर की गई. 23 जुलाई को नाजमीन और उनकी टीम को पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां उन्हें 5 घंटे तक पूछताछ का सामना करना पड़ा. नाजमीन ने सोशल मीडिया पर इस घटना को साझा करते हुए बताया कि उन्होंने कभी ऐसी स्थिति का सामना नहीं किया. हमें कल रात पुलिस स्टेशन ले जाया गया. लगभग 7 पुलिसकर्मी हमारे घर आए और हमें वहां ले गए. वहां हमने 5 घंटे बिताए. FIR, आठ धाराएं और एक केस दर्ज किया गया.

पुलिस कार्रवाई से स्तब्ध नाजमीन सुल्दे

नाजमीन ने अपनी भावनाओं को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कहा, 'पता नहीं आगे क्या होने वाला है. वास्तव में डर, अकेलापन और आघात महसूस कर रही हूं. बस यह साझा करना चाहती थी ताकि थोड़ा दिल हल्का हो. ऐसा कुछ पहले कभी नहीं हुआ. मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा कि आगे क्या करना होगा, क्या होने वाला है.'

 विवाद मुख्य कारण

नाजमीन सुल्दे का वीडियो 88 लाख से ज्यादा बार देखा गया था, जिसमें उन्होंने इंडोनेशिया के एक 11 साल के लड़के के वायरल वीडियो की नकल की थी. इस वीडियो में सुल्दे नवी मुंबई के खारघर में एक धीमी गति से चलती मर्सिडीज़ की छत पर धूप का चश्मा पहने डांस करती दिखीं. वीडियो में कैप्शन था, 'उसी आदमी के साथ 69वें दिल टूटने की ओर.' इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया और कई यूज़र्स ने सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में नाजमीन के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की मांग की.

इंस्टाग्राम पर वीडियो के कमेंट्स में मुंबई पुलिस के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल को टैग करते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की गई. फिर भी वीडियो को नाजमीन के सोशल मीडिया हैंडल से हटाया नहीं गया.

calender
24 July 2025, 06:29 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag