शादी के 5 साल बाद क्या टूट रहा नेहा कक्कड़ का घर? तलाक की अफवाहों पर सिंगर ने तोड़ी चुप्पी

सिंगर नेहा कक्कड़ की एक इमोशनल सोशल मीडिया पोस्ट के बाद उनकी शादीशुदा जिंदगी को लेकर तलाक की अफवाहें तेज हो गईं. हालांकि अब नेहा ने खुद सामने आकर साफ कर दिया है कि ये अटकलें पूरी तरह गलत हैं और उनके पोस्ट का तलाक से कोई लेना-देना नहीं था.

Yogita Pandey
Edited By: Yogita Pandey

नई दिल्ली: सिंगर नेहा कक्कड़ की हालिया सोशल मीडिया पोस्ट ने फैंस और मीडिया के बीच हलचल मचा दी है. इंस्टाग्राम पर रिश्तों और काम से ब्रेक लेने की बात कहने के बाद यह कयास लगाए जाने लगे कि नेहा और उनके पति रोहनप्रीत सिंह के रिश्ते में दरार आ गई है. पोस्ट वायरल होते ही तलाक की अफवाहों ने जोर पकड़ लिया.

हालांकि, शादीशुदा जिंदगी पर तरह-तरह की चर्चाओं से पहले ही नेहा कक्कड़ ने इन अटकलों पर विराम लगा दिया है. उन्होंने खुलकर सफाई देते हुए कहा है कि उनके इमोशनल पोस्ट का मतलब तलाक बिल्कुल नहीं है और इस मामले में उनके पति और परिवार को घसीटना गलत है.

तलाक की अफवाहों पर नेहा कक्कड़ की सफाई

नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत सिंह संग तलाक की चर्चाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट साझा किया. उन्होंने लोगों से अपील की कि इस मुद्दे में उनके पति और परिवार को शामिल न किया जाए.

नेहा ने लिखा,"कृपया मेरे मासूम पति या मेरी सबसे प्यारी फैमिली को इन सबसे दूर रखो. वो सबसे साफ-सुथरे लोग हैं, जो मुझे पता है और जो कुछ भी मैं आज हूं, वो उनके सपोर्ट की वजह से है."

'मेरा गुस्सा कुछ और लोगों और सिस्टम से है'

नेहा ने साफ किया कि उनकी नाराजगी पति या परिवार से नहीं, बल्कि कुछ और लोगों और सिस्टम से है. उन्होंने लिखा,"मुझे कुछ और लोगों और सिस्टम से गुस्सा है. उम्मीद करती हूं कि आप समझ गए होंगे कि मैं किसकी बात कर रही हूं. मेरे पति और फैमिली को इसमें मत शामिल करो."

साथ ही उन्होंने यह भी माना कि सोशल मीडिया पर भावनाओं में बहकर पोस्ट करना एक गलती थी.

मीडिया को लेकर क्या बोलीं नेहा?

नेहा कक्कड़ ने अपनी पोस्ट में मीडिया की भूमिका पर भी इशारा किया. उन्होंने लिखा,"हां, मैं मानती हूं कि सोशल मीडिया पर पोस्ट करते वक्त इतना इमोशनल नहीं होना चाहिए. क्योंकि मीडिया को पता है कि राई का पहाड़ कैसे बनाया जाता है. खैर सबक मिल गया है. अब से मैं अपनी निजी जिंदगी के बारे में बिल्कुल बात नहीं करने वाली भाईसाहब."

फैंस से मांगी माफी, कमबैक का किया वादा

नेहा ने अपने फैंस 'नेहार्ट्स' से माफी मांगते हुए भरोसा दिलाया कि वह जल्द ही वापसी करेंगी. उन्होंने लिखा,"बेचारी भावुक नेहू इस दुनिया के लिए कुछ ज्यादा ही भावुक बन गई है. मेरे नेहार्ट्स को सॉरी और धन्यवाद. टेंशन मत लो, मैं बहुत जल्द ही धमाके के साथ वापसी करूंगी. आप लोगों को मेरा ढेर सारा प्यार."

क्या था वो पोस्ट, जिससे शुरू हुई अफवाहें?

पोस्ट डिलीट करने से पहले नेहा कक्कड़ ने दो अलग-अलग पोस्ट में ब्रेक लेने की बात कही थी. एक पोस्ट में उन्होंने लिखा था,
"जिम्मेदारियों, रिश्तों, काम और अभी जो भी सोच रही हूं, सबसे ब्रेक लेने का टाइम. पता नहीं वापस आऊंगी या नहीं. थैंक्यू."

दूसरे पोस्ट में उन्होंने मीडिया और पैपराजी से प्राइवेसी की अपील करते हुए कहा था,"विनती है कि मुझे बिल्कुल कैप्चर न करें. उम्मीद है कि आप मेरी प्राइवेसी का सम्मान करेंगे. मुझे इस दुनिया में फ्रीली जीने दो. नो कैमरा प्लीज, ये कम से कम मेरे लिए कर दो."

नेहा-रोहनप्रीत की शादी और रिश्ता

नेहा कक्कड़ ने अक्टूबर 2020 में सिंगर रोहनप्रीत सिंह से शादी की थी. दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ प्यार भरे पल साझा करते नजर आते हैं और एक-दूसरे को सपोर्ट करते दिखते हैं.

लेटेस्ट पोस्ट के जरिए नेहा कक्कड़ ने साफ कर दिया है कि तलाक की खबरें बेबुनियाद हैं और उनके एक इमोशनल मोमेंट को गलत तरीके से पेश किया गया.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag