score Card

पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम नहीं करेंगे जॉन अब्राहम, रखी देशभक्ति की मिसाल

जॉन अब्राहम ने पाकिस्तान के साथ फिल्मी सहयोग को नकारते हुए कहा कि उनके लिए 'भारत पहले' आता है. उन्होंने कहा कि देशहित को निजी फायदे से ऊपर रखना चाहिए.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानी कलाकारों के बॉलीवुड में काम करने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है. इसके बावजूद हाल ही में दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी 3’ में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की मौजूदगी ने विवाद खड़ा कर दिया. इस मुद्दे पर अब अभिनेता जॉन अब्राहम ने अपनी स्पष्ट राय रखी है, जो देशभक्ति से जुड़ी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं.

जॉन अब्राहम ने की देश हित की बात 

अपनी आने वाली फिल्म ‘तेहरान’ के प्रचार के दौरान जॉन अब्राहम ने एक इंटरव्यू में पाकिस्तान के साथ किसी भी प्रकार के फिल्मी या सांस्कृतिक सहयोग पर अपनी राय दी. उन्होंने कहा कि भारत को हमेशा प्राथमिकता मिलनी चाहिए, चाहे वो फिल्म हो या क्रिकेट. हमें देश के हितों को अपने निजी लाभ से ऊपर रखना चाहिए.

जॉन ने तीन शब्दों में अपनी भावना जाहिर की, 'इंडिया फर्स्ट'. उन्होंने कहा कि भारत ने बहुत कुछ सहा है और यह जरूरी है कि हर नागरिक देश की भावना को समझे और उसके साथ खड़ा हो. वह कहते हैं कि 'मैं यह नहीं कह रहा कि हम असंवेदनशील बन जाएं, लेकिन हमें राष्ट्रीय हित को सर्वोपरि रखना चाहिए.'

जॉन के लिए, भारत सबसे पहले

एक कलाकार के रूप में जॉन मानते हैं कि उन्हें दुनिया भर के कलाकारों के साथ काम करने में कोई परेशानी नहीं है, लेकिन जब बात देशहित की हो, तो प्राथमिकता स्पष्ट होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मुझे किसी पड़ोसी देश के कलाकार से समस्या नहीं है, लेकिन मेरे लिए भारत सबसे पहले आता है.

उन्होंने कलाकारों और फिल्म निर्माताओं को भी सलाह दी कि वे केवल बड़ी ऑडियंस हासिल करने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग की तलाश में न भागें, बल्कि यह सोचें कि उनके देश को वर्तमान समय में क्या जरूरत है. जॉन ने कहा कि संवेदनशील बनो, लेकिन अंजाम से मत डरो. देश के हित में खड़ा रहना साहस की बात है. उन्होंने यह भी कहा कि मैं अपने देश के लिए खड़ा हूं और यही मेरी प्राथमिकता है, भारत पहले, बाकी सब बाद में. 

calender
04 August 2025, 07:03 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag