score Card

ज्योति सिंह ने पवन पर लगाए गंभीर आरोप, पीएम मोदी से लगाई न्याय की गुहार

भोजपुरी एक्टर पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच विवाद सार्वजनिक हो गया है, जिसमें ज्योति ने पवन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. ज्योति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से न्याय की गुहार लगाई है, जबकि पवन ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

भोजपुरी इंडस्ट्री के चर्चित अभिनेता पवन सिंह अपनी निजी जिंदगी को लेकर मीडिया और सोशल मीडिया में सुर्खियों में हैं. पवन और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच लंबे समय से विवाद और कलह चल रहा है, जो अब सार्वजनिक हो चुका है. ज्योति सिंह लगातार पवन पर गंभीर आरोप लगा रही हैं और सोशल मीडिया के जरिए अपनी परेशानियों का ज़िक्र कर चुकी हैं. उन्होंने पोस्ट में कहा कि पवन और उनका परिवार उन्हें अनदेखा कर रहे हैं, उनका अपमान कर रहे हैं और उनसे संवाद करने से इंकार कर रहे हैं.

सुसाइड की धमकी

ज्योति ने अपनी मानसिक स्थिति के बारे में भी खुलासा किया और सुसाइड की धमकी तक दे डाली. इसके अलावा उन्होंने पवन से उनके घर मिलने की कोशिश की, जिसे प्रशासन की मदद से रोका गया और उन्हें वहां से बाहर किया गया. इस पूरे मामले पर पवन सिंह ने मीडिया के सामने आकर अपनी सफाई दी और ज्योति के आरोपों को बेबुनियाद और गलत बताया.

हाल ही में, ज्योति सिंह ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपना पक्ष स्पष्ट किया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि उनका सिंदूर और सम्मान सुरक्षित रहे. ज्योति ने कहा कि क्या मैं समाज की बेटी नहीं हूं? मेरे सिंदूर का क्या? क्या मेरा सम्मान मायने नहीं रखता? क्या मैं यूपी की बेटी और बिहार की बहू नहीं हूं? हमारे सिंदूर की इज्जत और लाज की रक्षा की जाए.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में पवन सिंह का दावा 

पवन सिंह ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि ज्योति के आरोप चुनाव के समय अचानक सामने आए हैं. उन्होंने इसके पीछे राजनीतिक और व्यक्तिगत हित की संभावना जताई. पवन ने बच्चा न होने और ज्योति के जबरदस्ती उनके घर में घुसने के आरोप पर भी अपने पक्ष को रखा.

ज्योति सिंह ने पवन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बच्चा न होने का कारण पवन सिंह द्वारा उन्हें गर्भपात की गोलियां खिलाना है. इसके चलते उन्होंने मानसिक तनाव और नींद की दवा लेने जैसी स्थिति का सामना किया. इन आरोपों की गंभीरता को देखते हुए यह मामला अब सार्वजनिक और कानूनी दोनों स्तरों पर चर्चा का विषय बन गया है.

व्यक्तिगत जीवन में हलचल

पवन और ज्योति के बीच जारी विवाद ने न केवल उनके व्यक्तिगत जीवन में हलचल पैदा की है, बल्कि भोजपुरी सिनेमा के प्रशंसकों और आम जनता में भी चर्चा का केंद्र बन गया है. अभी तक मामला अदालत या प्रशासनिक स्तर पर हल नहीं हुआ है और देखना यह है कि आगे इस विवाद का क्या परिणाम निकलता है.

calender
08 October 2025, 07:19 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag