कमल हासन के एक बयान ने डुबोए करोड़ों, कर्नाटक में बैन, हिंदी में भी फ्लॉप
कमल हासन की फिल्म ठग लाइफ विवादों के साए में रिलीज़ हुई है. कन्नड़ भाषा पर दिए बयान के चलते फिल्म को कर्नाटक में बैन झेलना पड़ा है. इस बैन से कमल हासन को करोड़ों रुपये का नुकसान होने की आशंका है. विवाद का असर बॉक्स ऑफिस पर दिख रहा है.

कमल हासन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ठग लाइफ 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है, लेकिन फिल्म के लिए हालात बिल्कुल भी आसान नहीं हैं. कन्नड़ भाषा पर कमल हासन के बयान के बाद फिल्म को कर्नाटक में बैन कर दिया गया है. इसका असर इतना बड़ा है कि फिल्म को सीधे तौर पर लगभग 20 करोड़ रुपये का नुकसान होना तय माना जा रहा है.
फिल्म एग्जिबिटर और डिस्ट्रीब्यूटर राज बंसल ने बताया कि ठग लाइफ को हिंदी में भी वैसी ओपनिंग नहीं मिल सकी जैसी उम्मीद की जा रही थी. फिल्म में कमल हासन लीड रोल में हैं और वे इसके को-प्रोड्यूसर भी हैं, इसलिए इस नुकसान का सीधा असर उनकी जेब पर पड़ने वाला है.
कमल हासन का बयान बना मुसीबत की जड़
कुछ दिन पहले एक इवेंट में कमल हासन ने कहा था कि “कन्नड़ भाषा तमिल से निकली है.” इस बयान को कर्नाटक में भाषा और अस्मिता से जोड़ते हुए भारी विरोध हुआ. पहले तो उनसे माफी की मांग की गई, लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया. इसके बाद कर्नाटक सरकार ने फिल्म की रिलीज़ पर रोक लगा दी.
कोर्ट से भी नहीं मिली राहत
कमल हासन इस फैसले को चुनौती देने हाई कोर्ट पहुंचे, लेकिन कोर्ट ने भी उन्हें माफी मांगने की सलाह दी. अभिनेता ने दोबारा माफी मांगने से इनकार कर दिया. अब इस मामले में अगली सुनवाई 10 जून को होगी. तब तक कर्नाटक में फिल्म पर बैन बरकरार रहेगा.
ठग लाइफ का बजट और स्टारकास्ट
फिल्म का निर्देशन मणि रत्नम ने किया है, जो खुद इसके को-प्रोड्यूसर भी हैं. फिल्म में कमल हासन के साथ तृषा कृष्णन, सिलंबरासन टीआर और अभिरामी जैसे बड़े कलाकार हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ठग लाइफ का बजट करीब 250 से 300 करोड़ रुपये के बीच है.
बड़े बजट की फिल्म, सीमित स्क्रीन
इतनी बड़ी रकम खर्च करके बनी फिल्म अगर कर्नाटक जैसे बड़े राज्य में रिलीज़ नहीं होती तो नुकसान होना स्वाभाविक है. साथ ही दक्षिण भारत में कमल हासन का सबसे बड़ा फैनबेस है और वहीं से सबसे बड़ी कमाई की उम्मीद रहती है.
क्या माफी से खुलेगा रास्ता?
अब सवाल उठता है कि क्या कमल हासन माफी मांगकर फिल्म की रिलीज़ का रास्ता खोलेंगे या अपने स्टैंड पर अड़े रहेंगे? 10 जून की सुनवाई इस फिल्म के भविष्य को तय करेगी. फिलहाल ठग लाइफ विवादों में घिर गई है और इसका असर बॉक्स ऑफिस पर साफ दिखाई दे रहा है.

