score Card

कन्नप्पा ने दो दिन में तोड़े 9 रिकॉर्ड, बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल

‘कन्नप्पा’ को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. फिल्म ने रिलीज के दो दिनों में कुल 16.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. पहले दिन 9.35 करोड़ और दूसरे दिन लगभग 7 करोड़ की कमाई के साथ यह विष्णु मांचू के करियर की सबसे बड़ी हिट बन गई है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

27 जून को रिलीज़ हुई मुकेश कुमार सिंह निर्देशित फिल्म ‘कन्नप्पा’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत करते हुए महज दो दिनों में 16.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. विष्णु मांचू स्टारर इस पौराणिक-धार्मिक फिल्म में अक्षय कुमार, प्रभास, मोहनलाल और सरतकुमार जैसे बड़े सितारों ने कैमियो रोल निभाए हैं, जिससे दर्शकों में फिल्म को लेकर खासा उत्साह देखा गया.

पहले दिन का कलेक्शन – भाषाओं के अनुसार

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘कन्नप्पा’ ने अपने ओपनिंग डे पर 9.35 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

फिल्म के पहले दिन के आंकड़े इस प्रकार रहे:

  • तेलुगु: 8.25 करोड़
  • हिंदी: 0.65 करोड़
  • तमिल: 0.15 करोड़
  • मलयालम: 0.2 करोड़
  • कन्नड़: 0.1 करोड़

इन आंकड़ों से यह स्पष्ट है कि फिल्म को सबसे बड़ा सपोर्ट तेलुगु ऑडियंस से मिला है.

दूसरे दिन का कारोबार

हालांकि दूसरे दिन के आधिकारिक आंकड़े अभी सामने नहीं आए हैं, लेकिन शुरुआती अनुमानों के मुताबिक फिल्म ने करीब 7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इस अनुमान के आधार पर ‘कन्नप्पा’ का दो दिन का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 16.35 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है.

कई फिल्मों को पछाड़ा

‘कन्नप्पा’ ने इस साल रिलीज़ हुई कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. दो दिन में फिल्म ने:

  • इमरजेंसी (6.1 करोड़)
  • आजाद (2.8 करोड़)
  • सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव (1.1 करोड़)
  • फतेह (4.5 करोड़)

जैसी फिल्मों को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है. यहां तक कि फिल्म ने सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ के 16.5 करोड़ के आंकड़े को भी लगभग छू लिया है, जो एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.

विष्णु मांचू के करियर की सबसे बड़ी फिल्म

विष्णु मांचू के करियर में यह फिल्म अब तक की सबसे सफल फिल्म साबित हो रही है. इससे पहले उनकी ‘Ginna’ और ‘Mosagallu’ जैसी फिल्मों ने कुल मिलाकर 1 करोड़ तक ही कलेक्शन किया था. वहीं, 2014 में रिलीज़ हुई उनकी फिल्म ‘राउडी’ ने 3 करोड़ की ओपनिंग के साथ पहले हफ्ते में 11 करोड़ की कमाई की थी. ‘कन्नप्पा’ ने दो दिनों में ही न सिर्फ विष्णु मांचू के पुराने रिकॉर्ड तोड़े हैं, बल्कि ‘Arjun S/o Vyjayanthi’ जैसी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है, जिसने वर्ल्डवाइड कुल 10 करोड़ का कलेक्शन किया था.

आगे क्या उम्मीद?

फिल्म को पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ मिल रहा है और रविवार को और ज्यादा दर्शक सिनेमाघरों का रुख कर सकते हैं. अगर यही रफ्तार जारी रही, तो ‘कन्नप्पा’ जल्दी ही 25 करोड़ क्लब में प्रवेश कर सकती है और विष्णु मांचू के करियर को एक नई दिशा दे सकती है.

calender
29 June 2025, 10:46 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag