‘कांतारा: चैप्टर 1’ की बॉक्स ऑफिस पर तूफानी कमाई, चौथे दिन 300 करोड़ क्लब के करीब पहुंची फिल्म

Kantara Chapter 1 Box Office Collection: ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा: चैप्टर 1' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. चार दिन की शानदार कमाई के बाद यह फिल्म 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने की ओर तेजी से बढ़ रही है. यह कन्नड़ सिनेमा की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है, जो पुराने रिकॉर्ड्स को चुनौती दे रही है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Kantara Chapter 1 Box Office Collection: ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ ने सिनेमाघरों में आने के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया है. 2 अक्टूबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने अपने शुरुआती वीकेंड में ही दुनियाभर में 235 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर डाला. वहीं चौथे दिन फिल्म ने 61.5 करोड़ रुपये नेट कमाकर कुल कलेक्शन को 300 करोड़ के करीब पहुंचा दिया है.

इस दमदार कलेक्शन के साथ ऋषभ शेट्टी की यह फिल्म अब कन्नड़ सिनेमा की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है जिसने यश की ‘KGF चैप्टर 1’ को भी पीछे छोड़ दिया है. फिल्म की ओपनिंग ही रिकॉर्ड तोड़ रही थी जिसमें पहले दिन ही 88 करोड़ का ग्रॉस देखा गया था.

चौथे दिन की कमाई 

रविवार को रिलीज के चौथे दिन ‘कांतारा: चैप्टर 1’ ने भारत में नेट 61.5 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे फिल्म का भारत में कुल नेट कलेक्शन 232.75 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. वहीं ग्रॉस कलेक्शन जोड़ने पर फिल्म 300 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है.


दिन 1: ₹61.85 करोड़

दिन 2: ₹54.4 करोड़

दिन 3: ₹55 करोड़

दिन 4: ₹61.5 करोड़

कुल: ₹232.75 करोड़

KGF 1 को पछाड़ा, अब सिर्फ दो फिल्मों से पीछे

इस बेहतरीन प्रदर्शन के साथ ‘कांतारा: चैप्टर 1’ अब कन्नड़ फिल्मों की टॉप 3 की सूची में शामिल हो गई है. इसने यश की ‘KGF: चैप्टर 1’ को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है. अब फिल्म सिर्फ ‘कांतारा’ (₹408 करोड़) और ‘KGF: चैप्टर 2’ (₹1215 करोड़) से पीछे है.

दमदार स्टारकास्ट और टीम

ऋषभ शेट्टी ने इस फिल्म को लिखा डॉयरेक्शन किया और मुख्य भूमिका भी निभाई है. उनके साथ फिल्म में रुक्मिणी वसंत, जयराम और गुलशन देवैया अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं. फिल्म को 1 अक्टूबर को कुछ चुनिंदा थिएटर्स में प्रीमियर किया गया था जबकि 2 अक्टूबर से इसे वर्ल्डवाइड रिलीज किया गया.

दर्शकों की जुबान पर ‘कांतारा’

लोककथाओं और संस्कृति पर आधारित इस फिल्म को न केवल कन्नड़ दर्शकों से बल्कि देशभर के मूवी लवर्स से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. फिल्म की सिनेमैटोग्राफी, संगीत, पारंपरिक बैकग्राउंड और कहानी सभी ने दर्शकों को बांध कर रखा है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag