score Card

'शाहिद के लिए वेजिटेरियन बनीं करीना, लेकिन एक लीक वीडियो ने सब कुछ बदल दिया!'

करीना कपूर और शाहिद कपूर की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं थी. प्यार में पड़कर करीना ने अपनी पसंद-नापसंद तक बदल ली थी, लेकिन फिर ऐसा कुछ हुआ जिसने दोनों को हमेशा के लिए अलग कर दिया. लीक हुए एक वीडियो ने शाहिद को तोड़कर रख दिया और उनका रिश्ता खत्म हो गया. बाद में करीना ने सैफ अली खान से शादी कर ली और शाहिद ने भी मीरा राजपूत को अपना हमसफर बना लिया. आखिर ऐसा क्या हुआ था जो ये प्यार टिक नहीं पाया? जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Entertainment News: प्यार एक ऐसी चीज़ है जो इंसान को बदलने पर मजबूर कर देती है. कभी-कभी हम किसी को इतना चाहते हैं कि उसके लिए अपनी पसंद-नापसंद तक बदल देते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ बॉलीवुड की बेबो यानी करीना कपूर के साथ. उन्होंने प्यार में पड़कर अपनी पूरी लाइफस्टाइल ही बदल डाली थी, लेकिन अफसोस, यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाया.

शाहिद के लिए बनीं वेजिटेरियन

करीना कपूर और शाहिद कपूर का प्यार साल 2004 में परवान चढ़ा. दोनों बॉलीवुड के क्यूट कपल्स में गिने जाते थे. करीना इस रिश्ते को लेकर इतनी सीरियस थीं कि उन्होंने शाहिद के कहने पर नॉनवेज तक छोड़ दिया और वेजिटेरियन बन गईं. इतना ही नहीं, वो इतनी ज्यादा आध्यात्मिक हो गई थीं कि किसी भी खाने की चीज़ को खाने से पहले पूछती थीं कि इसमें अंडा तो नहीं है.

इसका खुलासा खुद करण जौहर ने 'कॉफी विद करण' के सीजन 6 में किया था. उन्होंने बताया था कि जब करीना, शाहिद को डेट कर रही थीं तो वह बिल्कुल अलग इंसान थीं. लेकिन किसे पता था कि इतनी सारी कोशिशों के बावजूद उनका रिश्ता नहीं टिक पाएगा.

लीक हुआ था दोनों का किसिंग वीडियो

शाहिद और करीना की लव स्टोरी पर तब बड़ा झटका लगा, जब उनका एक प्राइवेट किसिंग वीडियो इंटरनेट पर लीक हो गया. शाहिद इस घटना से बुरी तरह टूट गए थे. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, "मैं उस वक्त सिर्फ 24 साल का था. मुझे ऐसा लग रहा था कि किसी ने मेरी प्राइवेसी छीन ली है और मैं कुछ कर भी नहीं सकता था."इस वीडियो लीक के बाद दोनों के रिश्ते में तनाव आ गया और धीरे-धीरे यह रिश्ता खत्म हो गया.

शाहिद-करीना का ब्रेकअप और नई ज़िंदगी

कुछ ही समय बाद, करीना की ज़िंदगी में सैफ अली खान की एंट्री हुई. साल 2008 में फिल्म टशन की शूटिंग के दौरान दोनों करीब आए और दोस्ती कब प्यार में बदल गई, पता ही नहीं चला. शाहिद से ब्रेकअप के बाद करीना ने सैफ के साथ शादी कर ली और आज दोनों के दो बच्चे हैं – तैमूर और जेह. दूसरी तरफ, शाहिद कपूर ने भी अपनी लाइफ में आगे बढ़ते हुए मीरा राजपूत से शादी कर ली और अब वे भी अपने परिवार के साथ खुशहाल ज़िंदगी जी रहे हैं.

प्यार में बदलाव जरूरी है, लेकिन खुद को खोना नहीं!

करीना कपूर और शाहिद कपूर की लव स्टोरी इस बात का सबूत है कि प्यार के लिए खुद को बदलना कोई ग़लत बात नहीं है, लेकिन यह भी जरूरी है कि आप अपनी पहचान न खो दें. दोनों अपनी-अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं, लेकिन उनकी लव स्टोरी आज भी बॉलीवुड के सबसे चर्चित अफेयर्स में गिनी जाती है.

calender
02 March 2025, 04:36 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag