बहुत धार्मिक हैं कैटरीना, कर्नाटक के इस मंदिर में की 4 से 5 घंटे सर्पण संस्कार पूजा

बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ इन दिनों विभिन्न धार्मिक स्थलों का दौरा करती नजर आ रही हैं. कैटरीना कर्नाटक के एक ऐसे ही प्रसिद्ध मंदिर में भी गई थीं और उन्होंने बताया था कि उन्होंने वहां 4 से 5 घंटे तक पूजा की थी. मंदिर से कैटरीना की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ पिछले काफी समय से कई धार्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेती नजर आ रही हैं. जैसे जब वह अपनी सास के साथ शिरडी के साईं मंदिर गयी थीं. इसके बाद अभिनेत्री ने प्रयागराज महाकुंभ में भी पवित्र डुबकी लगाई. अब कैटरीना ने एक बार फिर ऐसे ही धार्मिक स्थल पर जाने का मन बनाया है. ऐसा कहा जाता है कि वह इस मंदिर में 4 से 5 घंटे तक पूजा करती थीं.

कैटरीना कैफ को कुक्के स्थित श्री सुब्रमण्य मंदिर में दर्शन के लिए आते देखा गया. यहां उन्होंने भगवान के दर्शन के बाद 'सर्प संस्कार पूजा' के धार्मिक अनुष्ठान में भी भाग लिया. मंगलवार को कैटरीना कैफ कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में स्थित कुक्के श्री सुब्रमण्य मंदिर पहुंचीं. ऐसा कहा जाता है कि वह अपनी सहेलियों के साथ इस मंदिर में आई थी. कैटरीना बुधवार दोपहर तक वहीं रहीं. इसके अलावा, मंगलवार को मंदिर पहुंचकर उन्होंने भगवान के दर्शन किए और वहां 'सर्प संस्कार पूजा' अनुष्ठान में भाग लिया.

कैटरीना कर रही हैं 'सर्प संस्कार पूजा' 

कहा जा रहा है कि कैटरीना कैफ पिछले दो दिनों से 'सांप अनुष्ठान' कर रही हैं. कैटरीना अपने दोस्तों के साथ मंदिर के वीआईपी गेस्ट हाउस में रुकी थीं. मंगलवार को उन्होंने चार से पांच घंटे तक प्रार्थना की. और कहा जा रहा है कि कैटरीना ने बुधवार को भी यह पूजा जारी रखी. मंदिर से कैटरीना की तस्वीरें और वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इसके लिए प्रशंसक उनकी खूब तारीफ भी कर रहे हैं. फैन्स 'संस्कारी बहू', 'छन संस्कार' आदि कई कमेंट्स कर रहे हैं.

 यह 'सर्प पूजा' क्या है?

कई लोगों के मन में सवाल होगा कि 'सर्प संस्कार पूजा' क्या है? नाम से ही स्पष्ट है कि यह पूजा नाग यानि नाग देवता से संबंधित है. 'सर्प पूजा' हिंदू धर्म का एक अनुष्ठान है. 'कालसर्प दोष' से पीड़ित लोगों को यह पूजा करने की सलाह दी जाती है. ऐसा कहा जाता है कि यह पूजा किसी के पूर्वजों द्वारा जानबूझकर या अनजाने में सांप को पहुंचाई गई किसी भी हानि के बुरे प्रभावों को रोकने में प्रभावी है. कुक्के श्री सुब्रमण्य मंदिर के अलावा, 'सर्प संस्कार पूजा' आंध्र प्रदेश के श्री कालहस्ती मंदिर में भी की जाती है.

कैटरीना की 'नमस्ते लंदन' होली पर दोबारा रिलीज 

कैटरीना के काम की बात करें तो उन्हें आखिरी बार विजय सेतुपति के साथ फिल्म 'मेरी क्रिसमस' में देखा गया था. अब होली के खास मौके पर कैटरीना की 2007 में आई फिल्म 'नमस्ते लंदन' बड़े पर्दे पर दोबारा रिलीज होने वाली है. इसमें उन्होंने अक्षय कुमार के साथ मुख्य भूमिका निभाई थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई.

calender
12 March 2025, 09:09 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो