Salaar Part 2: 'सालार पार्ट 2' का टाइटल हुआ रिवील, जानें किस नाम से आएगा Prabhas की फिल्म का सीक्वल

Salaar Part 2: साल की सबसे बड़ी ओपनर बनी सालार. प्रभास की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के पहले ही दिन इतिहास रचा. लोगों ने की फिल्म की जमकर तारीफ करी. साथ ही फिल्म के दूसरे पार्ट का नाम रिवील कर दिया है.

Ayushi Chauhan
Edited By: Ayushi Chauhan

Salaar Part 2: प्रभास की फिल्म सालार का पार्ट 1 सीज़फ़ायर’ 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. जिसको लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे है. फिल्म ने बंपर ओपनिंग की है. वहीं फिल्म के क्लाइमेक्स को डायरेक्टर ने ऐसे मोड़ पर रोका है की लोग इसके पार्ट 2 का बेसब्री से इंतजार करेंगे. डायरेक्टर ने फिल्म के दूसरे पार्ट का टाइटल भी रिलीज कर लिया है. जानते हैं पार्ट  'सालार पार्ट 2' किस नाम से होगी रिलीज 

क्या है 'सालार पार्ट 2' का टाइटल

प्रभास की फिल्म सालार का एक पार्ट रिलाज हो चुका है और अब इसका दूसरा पार्ट आएगा. फिल्म के टीजर रिलीज के दौरान ही ये बता दिया गया था, कि पार्ट 1 के लास्ट क्रेडिट में फिल्म के सीक्वल का टाइटल भी रिवील कर दिया गया है. सालार: पार्ट 2 का टाइटल शौर्यांग पर्व है. 

फिल्म सालार ने की बंपर ओपनिंग 

फिल्म ने रिलीज के एक दिन पहले ही काफी कमाई कर ली थी. फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने रिलीज वाले दिन ही बंपर कमाई कर ली थी. फिल्म के पहले ही दिन सारे शोज हासफुल रहे. ऐसे में फिल्म जमकर पैसे कमा रही है. एक रिपोर्ट के अनुसार सालार ने फिल्म रिलीज के पहले ही दिन 95 करोड़ से ओपनिंग कर ली है. 

'सालार' स्टार कास्ट

फिल्म सालार में प्रभास के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन, जगपति बाबू रेड्डी सहित कईं कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है. फिल्म की काफी तारीफ हो रही है. लोगों ने काफी अच्छा रिस्पॉन्स दिया. वहीं लोगों को फिल्म के दूसरे पार्ट का बैसवरी से इंतजार है. 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag