Bigg Boss Malayalam 7: जानें प्रतियोगियों की पूरी लिस्ट और वोटिंग का तरीका
रियलिटी शोज़ में से एक बिग बॉस, एक बार फिर चर्चा में है. मलयालम भाषा में बिग बॉस का सीजन 7 शुरू हो चुका है. शो की मेज़बानी दिग्गज अभिनेता मोहनलाल कर रहे हैं.

Bigg Boss Malayalam Season 7: देश के सबसे चर्चित रियलिटी शोज़ में से एक बिग बॉस, एक बार फिर चर्चा में है. हिंदी संस्करण जहां सलमान खान की मेज़बानी में जल्द शुरू होने वाला है. वहीं मलयालम भाषा में बिग बॉस का सीजन 7 शुरू हो चुका है. इस शो की मेज़बानी दिग्गज अभिनेता मोहनलाल कर रहे हैं. 7 अगस्त 2025 से ऑनएयर हुए इस नए सीजन में कुल 19 प्रतियोगी शामिल हुए हैं, जो दर्शकों के मनोरंजन का स्तर बढ़ाने के लिए तैयार हैं.
जानिए इस बार के प्रतियोगियों की सूची
सीजन 7 में जिन प्रतिभागियों ने घर में प्रवेश किया है उनमें अप्पानी सारथ, सारिका, रेणु सुधी, शैथ्या, नवीन, अधीला नूरा, शानवास शानू, गिजेल ठकराल, मुंशी रंजीत, रेना फातिमा, अभिलाष, बिन्नी नोबिन, आरजे बिन्सी, ओनिल साबू, अकबर खान, कलाभवन सरिगा, आर्यन कथूरिया, अनीस टीए और अनयमोल जैसे नाम शामिल हैं. इनमें से कई मलयालम सिनेमा और टेलीविजन जगत के चर्चित चेहरे हैं.
प्रसारण और देखने का तरीका
बिग बॉस मलयालम सीजन 7 को टेलीविज़न चैनल एशियानेट पर प्रसारित किया जा रहा है. सोमवार से शुक्रवार रात 9:30 बजे और वीकेंड पर रात 9 बजे दर्शक इसे टीवी पर देख सकते हैं. इसके अलावा, यह शो डिज्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जा रहा है, जहां दर्शक इसे 24x7 एक्सेस कर सकते हैं.
वोटिंग प्रक्रिया
शो के दौरान दर्शकों को अपने पसंदीदा प्रतियोगियों को वोट देने का भी अवसर मिलता है. वोटिंग के लिए, दर्शक जियो हॉटस्टार ऐप पर लॉग इन करें, 'बिग बॉस मलयालम' सर्च करें और 'वोट नाउ' विकल्प पर जाएं. डेंजर ज़ोन में आए प्रतियोगियों की तस्वीरें दिखाई देंगी, जिन पर क्लिक कर वोट दिया जा सकता है.
बिग बॉस हिंदी सीजन 19 की शुरुआत
हिंदी दर्शकों के लिए खुशखबरी यह है कि सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला बिग बॉस हिंदी सीजन 19, 24 अगस्त से कलर्स टीवी पर प्रसारित होगा. यह शो भी जियो हॉटस्टार पर डिजिटल रूप में उपलब्ध रहेगा.


