score Card

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी, 60 करोड़ की धोखाधड़ी के लगे हैं आरोप

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर 60.4 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगा है. कारोबारी दीपक कोठारी की शिकायत पर जुहू पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज हुआ है. उनकी बार-बार विदेश यात्राओं को देखते हुए मुंबई पुलिस ने उनके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है. आर्थिक अपराध शाखा इस मामले की गहन जांच कर रही है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

Raj Kundra news: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति व्यवसायी राज कुंद्रा एक नए कानूनी विवाद में उलझ गए हैं. दोनों पर 60.4 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है, जिसके चलते मुंबई पुलिस ने उनके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (LOC) जारी किया है. यह कदम उनकी बार-बार विदेश यात्राओं को देखते हुए उठाया गया है.

मुंबई के व्यापारी ने लगाया बड़ा आरोप

इस मामले की शुरुआत हुई एक कारोबारी की शिकायत से. मुंबई निवासी व्यापारी दीपक कोठारी ने आरोप लगाया कि शिल्पा और राज कुंद्रा ने उनकी कंपनी से 60.4 करोड़ रुपये का निवेश और कर्ज लिया था. यह लेन-देन वर्ष 2015 से 2023 के बीच हुआ. लेकिन कोठारी के अनुसार, यह रकम वाणिज्यिक उद्देश्यों के बजाय निजी खर्चों में उपयोग की गई. यह पूरा मामला 'बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड' नामक कंपनी से जुड़ा है, जो अब बंद हो चुकी है. यह एक टेलीशॉपिंग प्लेटफॉर्म था, जिसमें शिल्पा और कुंद्रा की भागीदारी बताई जा रही है.

जुहू पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज

शिकायत मिलने के बाद 14 अगस्त 2025 को मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई. इसके बाद से आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने जांच तेज कर दी और दोनों की गतिविधियों पर नज़र रखना शुरू कर दिया.

लुकआउट सर्कुलर क्यों जारी किया गया?

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दंपति की लगातार अंतरराष्ट्रीय यात्राओं और विदेश में संभावित ठहराव को देखते हुए यह एलओसी जारी किया गया. इसका मकसद उन्हें भारत से बाहर जाने से रोकना और जांच में उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करना है.

क्या होता है लुकआउट सर्कुलर?

लुकआउट सर्कुलर एक ऐसा आधिकारिक नोटिस होता है जिसे इमिग्रेशन विभाग और सीमा सुरक्षा बलों के पास भेजा जाता है. इसका उपयोग उन व्यक्तियों की गतिविधियों की निगरानी के लिए किया जाता है जिन पर आपराधिक जांच चल रही होती है या जिनके फरार होने की आशंका होती है. एलओसी के जरिए ऐसे व्यक्ति को हवाई अड्डों या बंदरगाहों पर रोका जा सकता है.

अब आगे क्या?

मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा इस मामले में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा को पूछताछ के लिए समन भेज सकती है. यदि वे जांच में सहयोग नहीं करते, तो आगे की कड़ी कार्रवाई संभव है. फिलहाल पुलिस सभी वित्तीय दस्तावेजों और ट्रांजैक्शन रिकॉर्ड की जांच कर रही है.

calender
05 September 2025, 03:30 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag