चीन में धूम मचा रही है Maharaja, प्री-स्क्रीनिंग में Vijay Sethupathi की फिल्म ने कमाए करोड़ों
Maharaja in China: भारत के बाद अब चीन में विजय सेतुपति और अनुराग कश्यप की फिल्म महाराजा धमाल मचाती नजर आ रही है. महाराजा को रिलीज से पहले ही चीन से पॉजिटिव रिस्पांस मिला है. फिल्म ने चीन में प्री-स्क्रीनिंग में 4 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है.

Maharaja in China: विजय सेतुपति और अनुराग कश्यप की फिल्म 'महाराजा' भारत में धमाल मचाने के बाद अब चीन में अपनी छाप छोड़ रही है. आधिकारिक रिलीज से पहले चीन में आयोजित प्री-स्क्रीनिंग से ही फिल्म को बेहतरीन प्रतिक्रिया मिल रही है. फिल्म ने इन विशेष स्क्रीनिंग्स में लगभग 4 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
चीनी दर्शकों ने 'महाराजा' को भावनात्मक रूप से बेहद प्रभावी पाया है. फिल्म के गहरे संदेश और रोमांचक कथानक ने हर उम्र के दर्शकों को प्रभावित किया है. यह फिल्म न केवल भारत में सफल रही बल्कि अब चीन में भी इसे 'दंगल' जैसी बड़ी सफलता हासिल करने की संभावना है.
#Maharaja reaches $500K in 4 days of preview in China 🇨🇳
Wide release from Friday..— Ramesh Bala (@rameshlaus) November 27, 2024
प्री-स्क्रीनिंग में मिला पॉजिटिव रिस्पांस
29 नवंबर को चीन में रिलीज होने से पहले 'महाराजा' की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित की गई. इन स्क्रीनिंग्स में दर्शकों की भावनात्मक प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं, जहां कई दर्शकों को फिल्म के कुछ सीन्स पर रोते हुए देखा गया. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में चीनी दर्शकों ने फिल्म की कहानी और इसके भावनात्मक पहलुओं की जमकर तारीफ की.
चीनी बॉक्स ऑफिस पर 'दंगल' को देगी टक्कर?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'महाराजा' ने चीन में प्री-स्क्रीनिंग के दौरान ही करीब 4 करोड़ की कमाई कर ली है. इसे देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म चीन में आमिर खान की 'दंगल' जैसी सफलता हासिल कर सकती है. 'दंगल' ने चीन में बॉलीवुड की लोकप्रियता को नए आयाम दिए थे और अब 'महाराजा' से भी इसी तरह की उम्मीद की जा रही है.
विजय सेतुपति की 50वीं फिल्म
'महाराजा' विजय सेतुपति की 50वीं फिल्म है, जिसे निथिलन स्वामीनाथन ने निर्देशित किया है. फिल्म में विजय सेतुपति के साथ अनुराग कश्यप, अबिरामी, नट्टी, सिंगम पुली, मुनीशकांत और ममता मोहनदास जैसे शानदार कलाकार शामिल हैं. भारत में यह फिल्म 14 जून को रिलीज हुई थी और 100 दिनों तक सिनेमाघरों में बनी रही. इस दौरान फिल्म ने 110 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की.


