'मैं लौटूंगी या नहीं...?' ट्रोलिंग से तंग आकर नेहा कक्कड़ ने छोड़ी इंडस्ट्री! पैपराजी और फैंस से की खास विनती
बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस और पैपराजी को एक बहुत बड़ा मैसेज दिया है. उन्होंने इंस्डस्ट्री से दूरी बना ली है. साथ ही एक विनती भी की है.

बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ ने 19 जनवरी को इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक ऐसा मैसेज शेयर किया, जिसने फैंस और सोशल मीडिया को हिला कर रख दिया. नेहा ने लिखा कि अब उन्हें हर चीज से ब्रेक चाहिए. उनकी पोस्ट इतनी जल्दी वायरल हुई कि लोग चिंता में पड़ गए.
क्या नेहा किसी गहरे दुख से गुजर रही हैं? या फिर ये सिर्फ थकान है? पोस्ट डिलीट होने के बावजूद स्क्रीनशॉट्स से बात फैल गई और हर तरफ उनकी सेहत और मन की हालत को लेकर चर्चा शुरू हो गई.
नेहा ने पोस्ट में क्या लिखा ?
नेहा ने अपनी पहली स्टोरी में लिखा- “जिम्मेदारियों, रिश्तों, काम और हर एक चीज से ब्रेक लेने का वक्त आ गया है. मुझे नहीं पता कि मैं वापस लौटूंगी या नहीं. थैंक्यू.” उन्होंने हाथ जोड़ने वाली इमोजी भी लगाई. दूसरी स्टोरी में उन्होंने पैपराजी और फैंस से खास अपील की.
नेहा ने अपील करते हुए लिखा, “मैं आप सबसे रिक्वेस्ट करती हूं कि मुझे बिल्कुल भी कैप्चर न करें. मुझे प्राइवेसी दें. मुझे आजादी से जीने दें. कोई कैमरा नहीं, प्लीज. मेरी विनती है कि आप मुझे शांति दें.” उनकी ये बातें दिल को छू गई और लोगों ने उन्हें सपोर्ट करने वाले मैसेज भेजने शुरू कर दिए.

30 मिनट के अंदर पोस्ट हुआ डिलीट
नेहा ने महज 30 मिनट के अंदर दोनों स्टोरी डिलीट कर दी, लेकिन तब तक मैसेज हर जगह फैल चुका था. फैंस का मानना है कि नेहा शायद किसी मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. कई लोग सोच रहे हैं कि क्या ये ट्रोलिंग और नेगेटिव कमेंट्स की वजह से है?
हाल के समय में नेहा को ‘लॉलीपॉप’ गाने के लिए काफी ट्रोल किया गया था. सोशल मीडिया पर नकारात्मक टिप्पणियां उन्हें परेशान कर रही थीं. हालांकि, असली वजह क्या है, ये सिर्फ नेहा ही बता सकती हैं.
नेहा का शानदार सफर
नेहा कक्कड़ ने अपना करियर ‘इंडियन आइडल’ से शुरू किया था. शो जीत नहीं पाईं, लेकिन अपनी मेहनत और कमाल की आवाज से उन्होंने इंडस्ट्री में नाम कमाया. उन्होंने ‘सेकंड हैंड जवानी’, ‘कर गई चुल’, ‘मिले हो तुम हमको’, ‘काला चश्मा’, ‘दिलबर’, ‘साकी साकी’ जैसे ढेर सारे हिट गाने दिए. बाद में नेहा खुद ‘इंडियन आइडल’ में जज भी बनीं.


