Video: सूजी आंखें, बिखरे बाल… शेफाली की मौत से टूटा पराग, मीडिया से हाथ जोड़कर की विनती
एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के अचानक निधन से पूरी इंडस्ट्री और उनके फैंस सदमे में हैं. 27-28 जून की रात उनका निधन हो गया. उनके पति पराग त्यागी की हालत भी बेहद खराब है. आंखों में आंसू, चेहरे पर गम और बिखरे बालों के साथ पराग मीडिया से हाथ जोड़कर गुजारिश करते नजर आए.

Shefali Jariwala Husband: कांटा लगा गर्ल के नाम से मशहूर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के असमय निधन ने फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के साथ-साथ उनके चाहने वालों को गहरा झटका दिया है. 27 और 28 जून की दरम्यानी रात शेफाली ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके पार्थिव शरीर को कूपर अस्पताल से उनके आवास पर लाया गया है, जहां अंतिम दर्शन के लिए भीड़ उमड़ पड़ी है. पुलिस अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिससे मौत के कारणों का पता चल सके.
शेफाली के अचानक चले जाने से उनके पति पराग त्यागी पूरी तरह से टूट गए हैं. भावुक माहौल के बीच पराग की हालत देख हर किसी की आंखें नम हो गईं. चेहरे पर गहरा दुख, सूजी आंखें और बिखरे बाल इस रूप में वह जब मीडिया के सामने आए तो उन्होंने हाथ जोड़कर बस इतना कहा, "प्लीज मत करो अभी..." और सिर झुकाए अंदर चले गए.
कैमरे के सामने छलका पराग का दर्द
हमेशा मुस्कुराते नजर आने वाले पराग त्यागी इस बार पूरी तरह बिखरे दिखे. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में वे उसी लोवर और स्वेटशर्ट में नजर आए, जिसमें वे शेफाली को अस्पताल लेकर गए थे. इस वीडियो में पराग की नम आंखें, बिखरे बाल और थकी हुई बॉडी लैंग्वेज देखकर साफ जाहिर है कि वे अंदर से कितने टूट चुके हैं. मीडिया से उन्होंने हाथ जोड़कर अपील की "प्लीज अभी मत करो...", जो उनके दुख को शब्दों में बयां करता है.
शेफाली और पराग की प्रेम कहानी
2014 में शादी के बंधन में बंधे शेफाली और पराग की जोड़ी को फैंस ने हमेशा पसंद किया. सोशल मीडिया पर दोनों अक्सर एक-दूसरे के लिए प्यार जाहिर करते दिखते थे. ये कपल 11 सालों तक एक-दूसरे के साथ रहा और एक-दूसरे के बेहद करीब था. जानकारी के अनुसार, शेफाली बेटी गोद लेने की प्लानिंग कर रही थीं, लेकिन बाद में उन्होंने इरादा बदल दिया. अब उनकी ये ख्वाहिश अधूरी रह गई, और वो पराग को अकेला छोड़ चली गईं.
सेलिब्रिटीज और फैंस ने जताया दुख
शेफाली के अंतिम दर्शन के लिए अस्पताल और उनके घर के बाहर भीड़ उमड़ पड़ी. इंडस्ट्री के कई बड़े चेहरे जैसे हिंदुस्तानी भाऊ, सुरभि चंदना, आरती सिंह समेत कई लोग वहां पहुंचे. हर कोई इस खबर से हैरान और भावुक नजर आया. किसी को भरोसा नहीं हो रहा था कि इतनी चुलबुली और मुस्कराती शेफाली इतनी जल्दी इस दुनिया से चली जाएंगी.
पुलिस जांच जारी, चार लोगों के बयान दर्ज
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शुरुआती जांच के तहत चार लोगों डोमेस्टिक हेल्प, कुक, वॉचमैन और पति पराग त्यागी के बयान दर्ज कर लिए हैं. जानकारी के मुताबिक, रात करीब 1 बजे पुलिस को घटना की सूचना दी गई थी. मौत की असली वजह क्या थी, इसका खुलासा अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा.


