पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस प्रिया मराठे का निधन, 38 साल की उम्र में कैंसर से हारी जंग, टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर
38 वर्षीय टीवी अभिनेत्री प्रिया मराठे का कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद मुंबई में निधन हो गया. उनकी असमय मौत ने मराठी और हिंदी टीवी जगत को सदमे में डाल दिया है, जबकि फैंस और साथी कलाकार सोशल मीडिया पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

Priya Marathe: मराठी और हिंदी टीवी जगत की जानी-मानी एक्ट्रेस प्रिया मराठे का 38 साल की उम्र में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. वो लंबे समय से कैंसर से जूझ रही थीं और 31 अगस्त 2025 की सुबह मुंबई के मीरा रोड स्थित अपने आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली. प्रिया मराठे के असमय निधन ने पूरी इंडस्ट्री को सदमे में डाल दिया है. दर्शकों के दिलों में अपनी सशक्त अदाकारी और सरल व्यक्तित्व से जगह बनाने वाली प्रिया ने बीते दो दशकों में कई यादगार भूमिकाएं निभाईं. सोशल मीडिया पर फैंस और सह-कलाकार उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रिया मराठे पिछले कुछ समय से कैंसर से उबर रही थीं, लेकिन अचानक बीमारी ने फिर से उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. धीरे-धीरे कैंसर उनके शरीर में फैलने लगा और लगातार इलाज के बावजूद उनका शरीर उपचार पर प्रतिक्रिया देना बंद कर चुका था.
टीवी पर चमकता नाम बनीं प्रिया मराठे
प्रिया मराठे ने अपने करियर की शुरुआत 2007 में ज़ी मराठी के धारावाहिक ‘या सुखानो या’ से की थी. इसके बाद उन्होंने ‘चार दिवस सासूचे’, ‘तुझच मी गीत गात आहे’ और ‘तू तिथे मी’ जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों में एक्टिंग कर अपनी पहचान मजबूत की. हिंदी टेलीविजन में उन्होंने ‘कसम से’ में विद्या बाली का किरदार निभाकर एंट्री की. इसके अलावा, वो ‘पवित्र रिश्ता’ में वर्षा, ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में ज्योति मल्होत्रा, और ‘साथ निभाना साथिया’ में भवानी राठौड़ के किरदार से घर-घर में पहचान बनाने में सफल रहीं.
कॉमेडी और नेगेटिव रोल्स में भी दिखाया हुनर
एक्ट्रेस ने केवल सीरियस और इमोशनल भूमिकाओं से ही नहीं, बल्कि कॉमेडी और नेगेटिव किरदारों से भी दर्शकों को प्रभावित किया. ‘कॉमेडी सर्कस’ में उनकी कॉमिक टाइमिंग को काफी सराहना मिली. वहीं, मराठी शो ‘तू तिथे मी’ में खलनायिका प्रिया मोहिटे के किरदार ने उन्हें नए अंदाज में दर्शकों तक पहुंचाया.
निजी जिंदगी और परिवार
प्रिया मराठे की शादी अभिनेता शांतनु मोघे से हुई थी, जिन्हें धारावाहिक ‘स्वराज्यरक्षक संभाजी’ में छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका के लिए जाना जाता है. दोनों की जोड़ी इंडस्ट्री और निजी जीवन, दोनों में ही बेहद प्रशंसित रही. प्रिया मराठे के निधन की खबर से मराठी और हिंदी टीवी जगत में शोक की लहर है. उनके को-स्टार्स और फैंस लगातार सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं. उनका अचानक जाना टीवी इंडस्ट्री के लिए अपूरणीय क्षति है, लेकिन उनकी अदाकारी और मुस्कान हमेशा दर्शकों की यादों में जिंदा रहेगी.


