रजनीकांत फिर मचाने आ रहे हैं धमाल! रिलीज से पहले ही 'कुली' ने कमाए 80 करोड़
74 साल की उम्र में भी रजनीकांत का बॉक्स ऑफिस पर जलवा कायम है. उनकी आने वाली फिल्म ‘कुली’ रिलीज से पहले ही 80 करोड़ रुपये की ओवरसीज डील कर चुकी है, जो तमिल सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ी डील मानी जा रही है. फिल्म में उनका एक्शन अवतार देखने को मिलेगा, जिसे लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है.

74 की उम्र में भी बॉक्स ऑफिस पर राज कर रहे सुपरस्टार रजनीकांत, जिनकी आने वाली फिल्म ‘कुली’ ने रिलीज से पहले ही करोड़ों की कमाई कर ली है. फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज बना हुआ है और इसकी ओवरसीज डील ने इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है. वहीं, खुद रजनीकांत अपनी फीस को लेकर भी सुर्खियों में हैं.
साउथ के इस मेगा बजट प्रोजेक्ट की रिलीज डेट 14 अगस्त तय की गई है. इसी दिन ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' भी रिलीज हो रही है, जिससे बॉलीवुड और साउथ के बीच बड़ा टकराव देखने को मिल सकता है. लेकिन इस क्लैश से पहले ही रजनीकांत की फिल्म ने जो कमाई की है, उसने हर किसी को चौंका दिया है.
रिलीज से पहले 'कुली' ने की 80 करोड़ की डील
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ ने ओवरसीज राइट्स के जरिए 80 करोड़ रुपये की डील लगभग फाइनल कर ली है. यह डील टॉप इंटरनेशनल डिस्ट्रीब्यूटर्स के साथ हुई है, और यह तमिल सिनेमा के इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी ओवरसीज डील मानी जा रही है. इंडस्ट्री ट्रैकर रमेश बाला ने बताया कि, यह डील कॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, जो इंटरनेशनल मार्केट में रजनीकांत की पकड़ को दर्शाती है.
'कुली' में दिखेगा रजनीकांत का जबरदस्त अवतार
‘कुली’ में रजनीकांत का एक्शन अवतार फैंस को एक बार फिर थलाइवा वाला जोश देने वाला है. फिल्म की पहली झलक को ही सोशल मीडिया पर धमाकेदार रिस्पॉन्स मिला है. रजनीकांत के फैंस फिल्म को ब्लॉकबस्टर मानकर चल रहे हैं. ऐसे में ओवरसीज मार्केट के साथ-साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म के शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है.
रजनीकांत वसूल रहे हैं 280 करोड़ की फीस!
रजनीकांत न सिर्फ फिल्म की कमाई से बल्कि अपनी फीस से भी रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने ‘कुली’ के लिए 260 से 280 करोड़ रुपये तक की फीस वसूली है, जिसमें प्रॉफिट शेयरिंग भी शामिल है. अगर यह आंकड़ा सही साबित होता है, तो रजनीकांत एशिया के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले अभिनेता बन जाएंगे.
ऋतिक रोशन से होगी टक्कर
रजनीकांत की ‘कुली’ की सीधी टक्कर ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' से होगी, जो उसी दिन रिलीज हो रही है. खास बात यह है कि ‘वॉर 2’ में साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर भी नजर आएंगे. ऐसे में दोनों ही फिल्मों को नुकसान की आशंका है, लेकिन थलाइवा के क्रेज को देखते हुए 'कुली' की जीत तय मानी जा रही है.
बॉक्स ऑफिस पर फिर चलेगा थलाइवा का जादू?
रजनीकांत की पिछली फिल्म ‘जेलर’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी. अब ‘कुली’ से भी वैसी ही उम्मीदें हैं. एक्शन, इमोशन और स्टाइल के जबरदस्त तड़के के साथ यह फिल्म साउथ से लेकर नॉर्थ तक दर्शकों को सिनेमाघरों की ओर खींच सकती है.


