'राम चरण मेरा भांजा है, हमें अकेला छोड़ दो!' – अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद ने तोड़ी चुप्पी
राम चरण की फिल्म Game Changer बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई, और इसी बीच अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद के एक बयान ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया! लोग कहने लगे कि उन्होंने राम चरण की नाकामी पर तंज कसा है. मामला इतना बढ़ा कि अल्लू अरविंद को खुद सामने आकर सफाई देनी पड़ी. लेकिन क्या वाकई उन्होंने मजाक उड़ाया था या फिर ये सब सिर्फ एक गलतफहमी थी? जानिए पूरी कहानी...

Entertainment: साउथ सुपरस्टार राम चरण की फिल्म Game Changer इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका हाल बेहाल हो गया. बड़े बजट की इस फिल्म से मेकर्स को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन फिल्म दर्शकों को रिझाने में असफल रही. फिल्म के प्रोड्यूसर दिल राजू के लिए यह किसी बड़े झटके से कम नहीं था.
400 करोड़ का बजट, कमाई सिर्फ आधी!
शंकर के निर्देशन में बनी Game Changer को लगभग 400 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट पर बनाया गया था. लेकिन यह फिल्म 185 करोड़ रुपये की वर्ल्डवाइड कमाई पर ही सिमट गई. भारत में इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सिर्फ 130 करोड़ तक ही पहुंच सका. इसी बीच, दिल राजू की दूसरी फिल्म संक्रांति की वास्तुनम रिलीज हुई और उसने अच्छा प्रदर्शन किया.
अल्लू अरविंद के बयान से मचा बवाल
इस पूरे मामले ने तूल तब पकड़ा जब तेलुगु फिल्म Thandel के एक प्रमोशनल इवेंट में प्रोड्यूसर अल्लू अरविंद (अल्लू अर्जुन के पिता) और दिल राजू मौजूद थे. वहां अल्लू अरविंद ने हंसते हुए दिल राजू के बारे में एक मजेदार कमेंट किया –
"दिल राजू ने हाल ही में इतिहास रचा है. उनकी एक फिल्म (नीचे की तरफ इशारा) और दूसरी फिल्म (ऊपर की तरफ इशारा). उनके यहां इनकम टैक्स रेड भी हुई. एक हफ्ते में ही उनके साथ बहुत कुछ हो गया."
बस, इसी बयान ने सोशल मीडिया पर बवाल खड़ा कर दिया. फैंस ने इसे राम चरण की फिल्म Game Changer की असफलता का मजाक उड़ाने जैसा मान लिया. देखते ही देखते अल्लू अरविंद को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा.
अल्लू अरविंद ने दी सफाई
जब विवाद बढ़ने लगा, तो अल्लू अरविंद को प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलानी पड़ी. उन्होंने वहां सफाई देते हुए कहा –
"मुझे इस बारे में बात करनी है, क्योंकि ये मेरे लिए इमोशनल और पर्सनल है. उस दिन जब मैंने दिल राजू के बारे में बात की थी, तो मेरा मकसद सिर्फ यह बताना था कि उन्होंने एक हफ्ते में नुकसान और फायदा दोनों देखा. मेरा इरादा राम चरण या उनकी फिल्म का मजाक उड़ाने का नहीं था. राम चरण मेरे बेटे जैसा है. मैं उसका इकलौता मामा हूं और हमारा रिश्ता बहुत गहरा है. इसलिए कृपया इस मामले को यहीं खत्म कर दें."
Game Changer को लेकर और क्यों मचा था हंगामा?
फिल्म सिर्फ अपनी कमजोर कमाई के कारण ही ट्रोल नहीं हुई थी, बल्कि एक और बड़ी वजह भी थी. मेकर्स ने दावा किया था कि पहले ही दिन फिल्म ने दुनियाभर से 186 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. लेकिन बाद में जब असली आंकड़े सामने आए, तो यह पूरी तरह गलत निकला. इस फेक कलेक्शन को लेकर डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने भी मेकर्स को आड़े हाथों लिया था. उन्होंने कहा था कि दर्शकों को बेवकूफ बनाना सही नहीं है और झूठे आंकड़ों से फिल्म को बड़ा दिखाने का कोई फायदा नहीं है.
क्या यह विवाद अब खत्म होगा?
हालांकि अल्लू अरविंद ने अपनी सफाई दे दी है, लेकिन सोशल मीडिया पर लोग अब भी इस बयान को लेकर बहस कर रहे हैं. राम चरण के फैंस इस सफाई से संतुष्ट नहीं दिख रहे. अब देखना होगा कि यह विवाद धीरे-धीरे ठंडा पड़ता है या फिर नई बहस छिड़ती है!


