रणवीर सिंह ने बर्थडे से पहले इंस्टाग्राम से हटाए सभी पोस्ट, स्टोरी पर लगाया मिस्टीरियस '12:12'

बॉलीवुड के एनर्जी पावरहाउस रणवीर सिंह ने एक बार फिर ऐसा कदम उठा लिया है, जिसने उनके फैंस को पूरी तरह चौंका दिया है. 40वें जन्मदिन से ठीक पहले रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सारी पोस्ट्स डिलीट कर दी हैं. जहां कभी हर पोस्ट पर लाखों लाइक्स और कमेंट्स की बाढ़ होती थी, अब वहां सन्नाटा पसरा हुआ है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

बॉलीवुड के एनर्जी किंग रणवीर सिंह ने एक बार फिर अपने अजीबोगरीब कदम से सभी को चौंका दिया है. अपने 40वें जन्मदिन से ठीक पहले रणवीर ने इंस्टाग्राम से अपनी सारी पोस्ट्स डिलीट कर दी हैं. इस हरकत ने उनके 47 मिलियन फॉलोअर्स को हैरानी में डाल दिया है. अब सिर्फ एक स्टोरी बची है, जिसमें "12:12" और दो तलवारों वाले इमोजी दिख रहे हैं. इस रहस्यमयी संकेत को लेकर फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि यह उनकी अगली फिल्म 'धुरंधर' से जुड़ा प्रमोशनल स्टंट हो सकता है.

रणवीर सिंह अक्सर अपने अंदाज से फैंस को चौंकाते रहे हैं. कभी अपने फैशन को लेकर तो कभी अचानक हुए किसी फैसले से, वह हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. लेकिन इस बार, इंस्टाग्राम से एक साथ सारी पोस्ट हटाना एक बड़ा इशारा माना जा रहा है क्या यह ‘धुरंधर’ का धमाकेदार आगाज है?

इंस्टाग्राम से पोस्ट्स गायब, फैंस परेशान

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' फेम रणवीर सिंह ने अपने जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सभी पोस्ट्स हटा दिए. उनके प्रोफाइल पर अब न कोई फोटो है, न कोई वीडियो बस एक स्टोरी है जिसमें लिखा है "12:12" और साथ में दो तलवारों के इमोजी. फैंस इस हरकत से हैरान हैं और सोशल मीडिया पर सवालों की बाढ़ आ गई है कि आखिर माजरा क्या है?

क्या 'धुरंधर' की शुरुआत है ये स्टंट?

रणवीर सिंह की इस हरकत के बाद सोशल मीडिया पर यह कयास तेज हो गए हैं कि यह सब उनकी अपकमिंग फिल्म ‘धुरंधर’ के प्रमोशन का हिस्सा है. बीते महीने ऐसी रिपोर्ट्स आई थीं कि फिल्म का टीजर रणवीर के जन्मदिन यानी 6 जुलाई को रिलीज़ किया जाएगा. अब ‘12:12’ को लेकर फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि शायद दोपहर 12:12 बजे ‘धुरंधर’ का टीज़र रिलीज हो सकता है.

सस्पेंस, थ्रिल और सच्ची घटना पर आधारित फिल्म

‘धुरंधर’ एक हाई-ऑक्टेन स्पाई थ्रिलर बताई जा रही है, जो 1970 और 80 के दशक के पाकिस्तान में हुई एक सच्ची जासूसी घटना पर आधारित है. फिल्म की कहानी उस दौर को बयां करती है जब अजीत डोभाल पाकिस्तान में अंडरकवर एजेंट के तौर पर काम कर रहे थे.

धमाकेदार कास्ट और लीक हुई झलकियां

रणवीर सिंह के साथ इस फिल्म में संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल और आर. माधवन जैसे दमदार कलाकार नजर आएंगे. सेट से कुछ तस्वीरें और वीडियोज़ पहले ही लीक हो चुके हैं, जिसने दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है.

टीजर से जुड़े संभावित खुलासे

Pinkvilla की रिपोर्ट के मुताबिक, टीज़र में कलाकारों के दमदार और विशालकाय किरदारों की झलक दिखेगी. साथ ही फिल्म के टोन और थ्रिलिंग एलिमेंट्स की झलक भी मिलेगी.

calender
06 July 2025, 09:54 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag