धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले फिल्मी करियर की शुरूआत करेंगे मशहूर अभिनेता के बेटे
अभिनेता सैफ अली खान और अभिनेत्री अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान जल्द ही धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं. फिल्म निर्माता करण जौहर ने बुधवार को यह जानकारी दी. जौहर ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर यह जानकारी दी और कहा कि वह इस परिवार को 40 वर्षों से जानते हैं और इब्राहिम को बड़े पर्दे पर पेश करने के लिए बेहद उत्साहित हैं.

अभिनेता सैफ अली खान और अभिनेत्री अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान जल्द ही धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं. फिल्म निर्माता करण जौहर ने बुधवार को यह जानकारी दी. जौहर ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर यह जानकारी दी और कहा कि वह इस परिवार को 40 वर्षों से जानते हैं और इब्राहिम को बड़े पर्दे पर पेश करने के लिए बेहद उत्साहित हैं.
अन्य कलाकारों के संबंध में कोई जानकारी नहीं
फिल्म निर्माता ने कहा कि वह इस परिवार को इसके नेक दिल के लिए जानते हैं. फिल्में इनकी रगों दौड़ती हैं. प्रतिभा की एक नयी पीढ़ी को दुनिया के सामने लाने के लिए बेहद उत्साहित हैं. जौहर ने हालांकि फिल्म के नाम और अन्य कलाकारों के संबंध में कोई अन्य जानकारी साझा नहीं की.
‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’
इब्राहिम ने इससे पहले 2023 में जौहर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में सहायक के रूप में उनके साथ काम किया था. जौहर ने कहा कि वह इस परिवार को 40 वर्ष से जानते हैं और सैफ तथा अमृता सिंह से लेकर उनकी बेटी सारा अली खान सभी के साथ काम करने का उन्हें बेहतरीन अनुभव है.
यह खबर सीधे सिंडीकेट भाषा से उठाई गई है. इसे जनभावना टाइम्स ने संपादित नहीं किया है.


