score Card

Saiyaara Box Office Collection: छठे दिन सैयारा ने छापे इतने करोड़, आहान-अनीत की पहली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तोड़े रिकॉर्ड

आहान पांडे और अनीत पद्दा की फिल्म सैयारा ने रिलीज के छठे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया. मोहित सूरी के निर्देशन में बनी यह रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म लगातार रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म 153 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Saiyaara Box Office Collection: सैयारा बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचा रही है. आहान पांडे और अनीत पद्दा की फिल्म ने ओपनिंग डे से जो रफ्तार पकड़ी, वो थमने का नाम नहीं ले रही. फिल्म ने तीसरे ही दिन अपना बजट निकाल लिया था और अब हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है.

छह दिन पहले रिलीज हुई सैयारा ने अब तक कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. पांचवें दिन ही यह 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी. आइए जानते हैं फिल्म सैयारा का छठवें दिन का कलेक्शन कैसा रहा.

छठे दिन की कमाई रही शानदार

पांचवें दिन सैयारा ने 25 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं, बुधवार को यानी छठे दिन फिल्म ने 21 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया. इसके साथ ही फिल्म की कुल नेट कमाई भारत में 153.25 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है.

अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल 112.75 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 149 करोड़ रुपये की कमाई की थी. लेकिन सैयारा ने छठे दिन ही इस आंकड़े को पीछे छोड़ दिया. मौजूदा ट्रेंड को देखते हुए, यह फिल्म जल्द ही हाउसफुल 5 की कमाई को भी पीछे छोड़ सकती है.

कमाई के मामले में सैयारा इस साल की टॉप 5 फिल्मों में पांचवें नंबर पर आ गई है. वहीं, वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भी यह पांचवें पायदान पर है. 

सैयारा की कहानी

सैयारा एक रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म है, जिसमें प्यार, इमोशन और म्यूजिक का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलता है. मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने युवाओं के दिलों को छू लिया है. 

रिपोर्ट्स के अनुसार, 'सैयारा' का बजट लगभग 60 करोड़ रुपये है. लेकिन फिल्म ने तीसरे दिन ही अपनी लागत निकाल ली थी और अब यह लगातार मुनाफा कमा रही है.

calender
24 July 2025, 08:52 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag