Salar Advance Booking: 'डंकी' पर भारी पड़ी प्रभास की फिल्म, एडवांस बुकिंग से 'सलार' ने कर ली तगड़ी कमाई

Salar Advance Booking: साउथ सुपरस्टार प्रभास की मच अवेटेड फिल्म 'सालार' ने 'डंकी' की ओपनिंग डे पर भारी पड़ गई है. प्रभास की फिल्म ने एडवांस बुकिंग में शाहरुख खान की फिल्म के ओपनिंग डे कलेक्शन से ज्यादा की कमाई कर ली है.

दीक्षा परमार

Salar vs dunki Advance Booking collections: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान इन दिनों अपनी मच अवेटेड फिल्म डंकी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. आज यानी 21 दिसंबर को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज की गई है. वहीं अब प्रभास की फिल्म 'सालार' का रिलीज होना बाकी है. प्रभास की फिल्म कल यानी 22 दिसंबर को सिनेमाघरों रिलीज होने वाली है. दोनों ही फिल्में बड़ी है जिसका बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त क्लैश होने वाला है. दिलचस्प बात ये है कि, सालार ने एडवांस बुकिंग में ही डंकी के पहले दिन के कलेक्शन से ज्यादा बिजनेस कर लिया है.

धड़ाधड़ बिक रही प्रभास की फिल्म की टिकट-

साऊथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म सालार के धड़ाधड़ एडवांस बुकिंग हो रही है. सैकनिल्क रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म के सबसे ज्यादा टिकट तेलुगु वर्जन के लिए बिके हैं. तेलुगु वर्जन में सालार की सबसे ज्यादा कमाई यानी 27 करोड़ हो चुकी है. इसके अलावा मलयालम वर्जन के लिए 1.73 करोड़ और तमिल वर्जन से 1.32 करोड़ की कमाई कर चुकी है.

डंकी के फर्स्ट डे कलेक्शन से ज्यादा सालार ने एडवांस बुकिंग से की कमाई-

आपको बता दें कि, शाहरुख खान की फिल्म डंकी ने एडवांस बुकिंग से केवल 15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था जो सालार के एडवांस बुकिंग से काफी कम है. सैकनिल्क के रिपोर्ट के मुताबिक डंकी ने रिलीज के पहले दिन तक 30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. हालांकि, रियल डाटा आने के बाद कलेक्शन के सही आंकड़े सामने आएंगे.  

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag