सलमान खान का बलूचिस्तान पर बयान हुआ वायरल, ट्रोलर्स ने घेरा- सपोर्टर्स बोले- 'जुबान फिसली गई'
Salman Khan: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने रियाद के जॉय फोरम में गलती से बलूचिस्तान को पाकिस्तान से अलग देश बता दिया. जिसके बाद से ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो गया है. एक तरफ यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ कई फैंस कह रहे हैं- अरे, बस एक छोटी-सी चूक है.

Salman Khan: बॉलीवुड के तीनों दिग्गज खान सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान जब एक ही मंच पर नजर आए तो यह पल उनके फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं था. मौका था सऊदी अरब के रियाद में आयोजित 'जॉय फोरम 2025' का, जहां तीनों सुपरस्टार्स ने ग्लोबल सिनेमा, भारतीय फिल्मों की लोकप्रियता और अपने करियर से जुड़े कई पहलुओं पर बातचीत की. हालांकि इस खास मौके पर जहां फैंस ने तीनों खानों को एक साथ देखकर खुशी जाहिर की, वहीं सलमान खान का एक बयान अब सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है. इस बयान ने एक नए राजनीतिक विवाद को जन्म दे दिया है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है.
सलमान खान का बयान और विवाद की शुरुआत
इवेंट के दौरान सलमान खान ने भारतीय फिल्मों की अंतरराष्ट्रीय लोकप्रियता पर बोलते हुए कहा कि आज अगर कोई हिंदी फिल्म सऊदी अरब में रिलीज होती है तो वो सुपरहिट हो जाती है. इतना ही नहीं, तमिल, तेलुगू और मलयाली फिल्में भी यहां शानदार बिजनेस कर रही हैं, क्योंकि यहां कई देशों के लोग रहते और काम करते हैं. हमारे देश से कई लोग यहां आए हैं. बलूचिस्तान के लोग, अफगानिस्तान के लोग, पाकिस्तान के लोग सभी यहां काम करते हैं. सलमान के इसी बयान में 'बलूचिस्तान के लोग' को अलग से बात करने पर विवाद खड़ा हो गया. सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं इस बयान को लेकर बंट गईं हैं.
Finally @BeingSalmanKhan acknowledged Balochistan is not Part of Pakistan ✌️❤️🙏
Salam Khan said “ People of Balochistan, Afghanistan , Pakistan & everywhere”@BDUTT #Balochistan #Baloch pic.twitter.com/TgdqrZhzr6— Bilal Baloch (@bbfr74) October 18, 2025
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
सलमान खान का यह वीडियो जैसे ही सामने आया, लोगों ने ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म्स पर अपनी राय रखनी शुरू कर दी. कई यूजर्स ने कहा कि सलमान ने बलूचिस्तान को पाकिस्तान से अलग बताया है, वहीं कुछ ने इसे जुबान फिसलना करार दिया.
एक यूजर ने लिखा कि सलमान खान ने आखिरकार मान लिया कि बलूचिस्तान पाकिस्तान का हिस्सा नहीं है. दूसरे ने लिखा- अब सलमान को बलूचिस्तान का सपोर्ट मिलने वाला है. वहीं एक अन्य यूजर ने चुटकी ली, भाईजान की जुबान फिसल गई. एक कमेंट में कहा गया कि बजरंगी भाईजान 2 - मिशन बलूचिस्तान की तैयारी चल रही है.
बलूचिस्तान पाकिस्तान का सबसे बड़ा प्रांत है, जहां दशकों से स्वतंत्रता की मांग उठती रही है. भारत-पाक विभाजन के बाद इस क्षेत्र को पाकिस्तान में शामिल कर लिया गया था, लेकिन स्थानीय लोगों और संगठनों का आरोप है कि उन्हें उनके संसाधनों का लाभ नहीं मिल रहा है. बलूच राष्ट्रवादी संगठन लंबे समय से अलग पहचान की मांग कर रहे हैं. ऐसे में जब कोई मशहूर हस्ती बलूचिस्तान को पाकिस्तान से अलग संदर्भ में लेती है, तो मामला राजनीतिक रूप से संवेदनशील हो जाता है.
सलमान की ओर से अब तक कोई सफाई नहीं
फिलहाल सलमान खान की टीम या उनकी ओर से इस विवाद पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. हालांकि सोशल मीडिया पर बहस लगातार बढ़ती जा रही है, और यूजर्स अब उनके बयान की व्याख्या अपने-अपने नजरिए से कर रहे हैं.


