score Card

India’s Got Latent कॉन्ट्रोवर्सी के बाद कमबैक की तैयारी, समय रैना ने किया इंटरनेशनल टूर का एलान

Samay Raina comeback: स्टैंड-अप कॉमेडियन और यूट्यूबर समय रैना ने अपनी लंबे समय बाद वापसी की घोषणा की है. इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद के बाद वह एक बड़े इंटरनेशनल टूर पर निकलने वाले हैं, जो यूरोप, यूके, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के विभिन्न शहरों में आयोजित होगा.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Samay Raina comeback: कॉमेडियन और यूट्यूबर समय रैना ने लंबे समय बाद मंच पर वापसी करने का ऐलान किया है. उन्होंने अपने इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद के बाद अपनी आगामी इंटरनेशनल टूर की जानकारी सोशल मीडिया पर दी. समय का यह टूर यूरोप, यूके, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होने वाला है. इस टूर की शुरुआत 5 जून को कोलोन (जर्मनी) से होगी और यह 20 जुलाई को सिडनी (ऑस्ट्रेलिया) में समाप्त होगा.

समय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक काले और सफेद वीडियो के जरिए इस टूर की घोषणा की. इस वीडियो में उनके पहले के यूएस और कनाडा में हुए शो के कुछ महत्वपूर्ण दृश्य दिखाए गए हैं. नए टूर में वह कई प्रमुख शहरों में प्रदर्शन करेंगे, जिनमें फ्रैंकफर्ट, बर्लिन, बार्सिलोना, लंदन, मेलबर्न, और पर्थ जैसे शहर शामिल हैं.

समय का टूर कार्यक्रम

समय रैना का नया टूर जून में शुरू होकर जुलाई के मध्य तक चलेगा. इस दौरान वह यूरोप, यूके, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के विभिन्न शहरों में प्रस्तुति देंगे. टूर की शुरुआत 5 जून को कोलोन से होगी और यह 20 जुलाई को सिडनी में समाप्त होगा. कार्यक्रम के अनुसार, वह निम्नलिखित शहरों में अपनी प्रस्तुतियां देंगे:

  • कोलोन

  • फ्रैंकफर्ट

  • बर्लिन

  • हैम्बर्ग

  • बार्सिलोना

  • डबलिन

  • ज्यूरिख

  • म्यूनिख

  • एंटवर्प

  • पेरिस

  • एम्सटर्डम

  • ग्लासगो

  • लंदन

  • मैनचेस्टर

  • ऑकलैंड

  • ब्रिसबेन

  • एडिलेड

  • मेलबर्न

  • पर्थ

कॉमेडी में विवाद का असर

समय रैना ने इंस्टाग्राम पर एक रहस्यमय स्टोरी भी पोस्ट की, जिसमें उन्होंने संकेत दिया कि इस विवाद का असर उनके नए स्टेज शो पर देखने को मिल सकता है. उन्होंने लिखा, "मेरे जीवन का सबसे कठिन समय अब सबसे बेहतरीन कॉमेडी में बदलने वाला है. टूर पर मिलते हैं." इस पोस्ट ने उनके फैंस के बीच और भी ज्यादा उत्साह बढ़ा दिया.

फैंस की प्रतिक्रिया

समय की वापसी पर इंटरनेट ने भी तेजी से प्रतिक्रिया दी. फैंस ने उन्हें भरपूर समर्थन दिया और उनके कमबैक का स्वागत किया. एक यूजर ने लिखा, "हमने हर दिन इस पल का इंतजार किया." दूसरे ने लिखा, "यह कमबैक पर्सनल था... बहुत खुश हूं तुम्हारे लिए." एक और कमेंट था, "दी गोट इज बैक!" जबकि एक और यूजर ने कहा, "सच में... यह वापसी अद्भुत है."

समय रैना के संघर्ष पर शुबहम चावला का बयान

समय के साथ काम कर चुके शुबहम चावला ने भी उनकी मेहनत और संघर्ष की सराहना की. उन्होंने लिखा, "हमने अमेरिका और कनाडा में एक भारतीय कॉमेडियन द्वारा किए गए सबसे बड़े टूर को पूरा किया. जब तुम्हारी दुनिया उलटी हो, तब भी हर रोज स्टेज पर जाकर हंसी के साथ पूरा शो करना... यह बहुत बड़ी बात है. इस टूर को सफल बनाने के लिए मेरे भाई को सलाम. हम फिर से वापसी करने वाले हैं."

इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद का विस्तार

इससे पहले, समय रैना और उनके साथी यूट्यूबर्स आशीष चंचलानी, रणवीर अल्लाहबादिया और अपूर्व मुखिजा पर एक विवाद छिड़ गया था. उन पर आरोप था कि उन्होंने अपनी यूट्यूब शो इंडियाज गॉट लेटेंट में अश्लील सामग्री और असंवेदनशील चर्चाओं को बढ़ावा दिया. इस विवाद ने सोशल मीडिया पर तूल पकड़ लिया और इसके चलते शो को रोक दिया गया. इसके बाद समय ने भारत में अपने शो को भी स्थगित कर दिया और फैंस को रिफंड का वादा किया.

समय रैना का भारत में शो कब होगा?

हालांकि, समय की वापसी पर फैंस की प्रतिक्रियाएं सकारात्मक रही हैं, कई फैंस अब भी यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के नए एपिसोड कब रिलीज होंगे. इस सवाल का जवाब समय के आगामी शोज के साथ जल्द ही मिलेगा.

calender
13 May 2025, 06:33 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag