शाहरुख खान को मिला पहला नेशनल अवॉर्ड, शशि थरूर ने दी बधाई, मिला मजेदार 'थरूर स्टाइल' में जवाब!
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने हाल ही में अपने 33 साल के करियर का पहला नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीत लिया है, और इस ऐतिहासिक जीत पर उन्हें हर तरफ से बधाइयां मिल रही हैं. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में है कांग्रेस सांसद शशि थरूर की बधाई और शाहरुख का थरूर को मिला 'थरूर-स्टाइल' में जवाब, जिसने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है.

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को 33 साल के लंबे करियर के बाद आखिरकार नेशनल फिल्म अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में उन्हें 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'जवान' के लिए बेस्ट एक्टर का पुरस्कार दिया गया है. इस ऐतिहासिक मौके पर देशभर से बधाइयों का सिलसिला जारी है, लेकिन शशि थरूर की बधाई और शाहरुख का जवाब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.
शशि थरूर, जो अपने जटिल अंग्रेजी शब्दों के लिए जाने जाते हैं, ने इस बार बेहद सरल शब्दों में शाहरुख को बधाई दी. लेकिन किंग खान ने उन्हें उसी अंदाज़ में जवाब दिया, जिसे पढ़कर लोग हंसी नहीं रोक पाए. यह मजेदार बातचीत इंटरनेट पर वायरल हो रही है.
थरूर ने कहा, 'एक राष्ट्रीय खजाने ने राष्ट्रीय पुरस्कार जीता'. शशि थरूर ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर शाहरुख को बधाई देते हुए लिखा कि एक राष्ट्रीय खजाने ने राष्ट्रीय पुरस्कार जीता! बधाई हो @iamsrk!'उनके इस सरल और भावनात्मक संदेश ने सबका दिल जीत लिया.
शाहरुख का चुटीला जवाब
शाहरुख खान ने शशि थरूर के ट्वीट पर मजेदार अंदाज में जवाब देते हुए लिखा कि सरल प्रशंसा के लिए धन्यवाद श्रीमान थरूर... इससे अधिक भव्य और सारगर्भित बात समझ में नहीं आती... हा हा.'इस जवाब में उन्होंने खुद थरूर के ही पसंदीदा लंबे और कठिन शब्दों का इस्तेमाल किया, जिससे सोशल मीडिया पर मीम्स और प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई.'
33 साल के इंतजार के बाद मिला पहला नेशनल अवॉर्ड
शाहरुख खान को 'जवान' के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी, जिसने भारत में करीब ₹640 करोड़ और वर्ल्डवाइड ₹1160 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. इस फिल्म में शाहरुख ने डबल रोल निभाकर दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों को प्रभावित किया था.
फैंस की खुशी का नहीं रहा ठिकाना
नेशनल अवॉर्ड की घोषणा होते ही शाहरुख के फैंस सोशल मीडिया पर जश्न मनाने लगे. कई यूजर्स ने लिखा कि ये अवॉर्ड उन्हें बहुत पहले मिल जाना चाहिए था. एक फैन ने कमेंट किया, SRK का जवाब नहीं, ये सिर्फ आप ही कर सकते हैं! वहीं एक अन्य ने लिखा, आपका सेंस ऑफ ह्यूमर शानदार है... लाजवाब जवाब दिया सर!
पहले से ही था नेशनल अवॉर्ड का इंतजार
शाहरुख खान के प्रशंसक लंबे समय से चाहते थे कि उन्हें नेशनल अवॉर्ड से नवाज़ा जाए. 'स्वदेस', 'चक दे इंडिया' और 'माई नेम इज़ खान' जैसी फिल्मों में उनके अभिनय को दर्शकों और समीक्षकों दोनों ने सराहा था, लेकिन अब जाकर उन्हें ये प्रतिष्ठित सम्मान मिला है.
‘जवान’ की सफलता ने दी नई उड़ान
'जवान' में शाहरुख ने एक साथ दो किरदार निभाए. एक पिता और दूसरा बेटा. फिल्म में नयनतारा, विजय सेतुपति और दीपिका पादुकोण जैसे कलाकारों ने भी अहम भूमिका निभाई. इस फिल्म के डायरेक्टर एटली ने शाहरुख की तारीफ करते हुए कहा था कि उन्होंने किरदार में जान डाल दी.
सोशल मीडिया पर छाए शाहरुख
शशि थरूर को उनके खास अंग्रेज़ी शब्दों के लिए जाना जाता है, लेकिन जब उन्होंने शाहरुख को साधारण शब्दों में बधाई दी, तो खुद किंग खान ने भी उन्हें उसी शैली में जवाब देकर सबका दिल जीत लिया. इस पूरे वाकये ने एक बार फिर साबित कर दिया कि शाहरुख केवल अभिनय में ही नहीं, बल्कि ह्यूमर और शब्दों की दुनिया में भी बादशाह हैं.


