score Card

शाहरुख-सलमान-आमिर का आया सामने बचपन, ऋतिक रोशन की क्यूटनेस ने लूटा दिल

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ने बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान की बचपन की तस्वीरों को अपनी कल्पना से पेश किया है. इन तस्वीरों में सभी सितारे बेहद मासूम और क्यूट नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. फैंस इनकी बचपन की झलक देखकर काफी उत्साहित हैं और इनकी क्यूटनेस की खूब तारीफ कर रहे हैं.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

AI ने बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की बचपन की जो तस्वीर बनाई है, उसमें उनका चेहरा बेहद मासूम और प्यारा नजर आ रहा है. उनकी मासूम सी मुस्कान और बड़ी-बड़ी आंखें देख कर फैंस भावुक हो गए हैं. तस्वीर में उनकी सादगी और भोलापन साफ झलकता है, जिससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह बचपन से ही सबके चहेते रहे होंगे.

सलमान खान की बचपन की AI-जनरेटेड फोटो में उनका आत्मविश्वास और स्टाइल साफ नजर आ रहा है. उनकी आंखों में चमक और चेहरे पर एक खास आकर्षण है, जिसने फैंस को एक बार फिर उनका दीवाना बना दिया है. उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

आमिर खान की शरारतभरी मुस्कान ने जीता दिल

AI ने आमिर खान की जो तस्वीर पेश की है, उसमें उनकी मासूमियत और शरारती अंदाज कमाल का है. उनकी मुस्कान में वही नटखटपन झलकता है जो आज उनके परफेक्शनिस्ट अंदाज में नजर आता है. फैंस इस तस्वीर को देख कर उनके बचपन के दिनों को लेकर और ज्यादा जानने को उत्सुक हो गए हैं.

ऋतिक रोशन की क्यूट स्माइल का जादू

ऋतिक रोशन की AI से बनी तस्वीर में उनकी स्माइल और मासूम चेहरा दिल जीतने वाला है. उनकी ये तस्वीर देखकर कोई भी कह सकता है कि वे बचपन से ही स्टार मैटेरियल थे. उनके फैंस उनकी इस झलक पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.

बचपन से सुपरस्टार जैसी मौजूदगी

AI ने इन सितारों को उनके बचपन में भी फिल्मी अंदाज में दिखाया है, मानो वे उस वक्त भी कैमरे के लिए परफेक्ट पोज देते थे. फैंस को ये देख कर बेहद खुशी हो रही है कि उनके फेवरेट स्टार्स बचपन से ही इतने आकर्षक और खास रहे हैं.

calender
12 April 2025, 02:12 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag