score Card

शिल्पा शिरोडकर की गाड़ी को बस ने मारी टक्कर, एक्ट्रेस का फूटा गुस्सा

मुंबई में शिल्पा शिरोडकर की कार को सिटीफ्लो बस ने टक्कर मारी, हादसे में वे और उनका स्टाफ सुरक्षित रहे. एक्ट्रेस ने कंपनी पर आरोप लगाते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा किया और मुंबई पुलिस का धन्यवाद किया.

Bollywood News: मुंबई में बुधवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस और बिग बॉस 18 कंटेस्टेंट शिल्पा शिरोडकर एक गंभीर सड़क हादसे का शिकार हो गईं, जब उनकी कार को सिटीफ्लो बस ने टक्कर मार दी. हादसे में शिल्पा और उनके स्टाफ को कोई चोट नहीं आई, लेकिन एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर बस कंपनी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ये उनकी कंपनी की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि ड्राइवर की जिम्मेदारी है. ये लोग कितने निर्दयी हैं? एक ड्राइवर कितना कमा सकता है! शिल्पा ने इंस्टाग्राम स्टोरी में अपनी क्षतिग्रस्त कार की तस्वीरें साझा करते हुए कंपनी से मामले पर जुड़ने और संवाद करने की अपील की. उन्होंने मुंबई पुलिस का भी धन्यवाद किया और लिखा- @mumbaipolice @cpmumbaipolice का शुक्रिया, उन्होंने बिना किसी परेशानी के शिकायत दर्ज करने में मेरी मदद की. शिल्पा शिरोडकर 80 और 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री हैं और बिग बॉस 18 के जरिए फिर से चर्चा में आईं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag