score Card

खून, बदला और तबाही का नया खेल.... 'Squid Game 3' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, इस बार फ्रंट मैन से होगा आमना-सामना

Squid Game 3 Trailer Release: नेटफ्लिक्स की सुपरहिट सीरीज Squid Game का तीसरा और आखिरी सीजन जल्द ही रिलीज होने वाला है और इसका धमाकेदार ट्रेलर सामने आ गया है. इस बार कहानी पहले से भी ज्यादा खतरनाक मोड़ लेने वाली है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Squid Game 3 Trailer Release: नेटफ्लिक्स की सबसे चर्चित और रिकॉर्डतोड़ सीरीज़ Squid Game अब अपने आखिरी अध्याय की ओर बढ़ रही है. फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है, क्योंकि Squid Game Season 3 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है और इसकी स्ट्रीमिंग जून के अंत में शुरू होगी.

तीसरा और आखिरी सीजन Seong Gi-hun की उस खतरनाक जर्नी को आगे बढ़ाता है, जहां जानलेवा खेल और मानसिक पीड़ा की कोई सीमा नहीं रही. पिछली सीजन की बगावत और तबाही के बाद Gi-hun अब और भी ज्यादा दृढ़ नज़र आ रहे हैं—लेकिन इस बार खेल और भी निर्दयी हो चुका है.

फ्रंट मैन से आमना-सामना

ट्रेलर में Seong Gi-hun (ली जंग-जे) अब एक बार फिर खेल में लौटता है, लेकिन इस बार उसके इरादे पहले से कहीं ज्यादा सख्त हैं. ट्रेलर में उसकी दर्दभरी चीखें सुनाई देती हैं:“तुमने मुझे क्यों नहीं मारा? तुमने मुझे क्यों ज़िंदा रहने दिया?”. यह उस मानसिक आघात को दिखाता है जो इन मौत के खेलों ने उस पर छोड़ा है. आखिर में उसकी टक्कर होती है फ्रंट मैन (ली ब्युंग-हुन) से – वही रहस्यमय मास्क वाला शख्स जो पूरी सीरीज़ में परदे के पीछे से हर दांव चल रहा था.

नए चेहरे, नई कहानियां और ज्यादा खतरनाक चुनौतियां

इस बार के गेम्स में और भी डरावने ट्विस्ट शामिल हैं, जैसे एक भयानक भूलभुलैया और जानलेवा रस्सी कूदने की चुनौती.
 ट्रेलर में कुछ पुराने चेहरों की वापसी भी दिखाई गई है, जो अधूरे हिसाब-किताब निपटाने लौटे हैं. नए कंटेस्टेंट्स में हैं – एक क्रिप्टो ट्रेडर जिसका अतीत रहस्यों से भरा है, एक पूर्व मरीन, एक स्पेशल फोर्सेज सोल्जर जो जेंडर-अफर्मिंग सर्जरी के लिए पैसा जीतना चाहता है, एक शर्मीला युवक, एक गर्भवती महिला जो किसी पुराने खिलाड़ी से जुड़ी है, और एक मां-बेटे की जोड़ी.सबसे रहस्यमयी कैरेक्टर है—उत्तर कोरिया की एक डिफेक्टर जो अब गार्ड के रूप में काम कर रही है और शायद उसे गेम के बारे में दूसरों से ज़्यादा जानकारी है.

डिटेक्टिव Jun-ho की वापसी 

पिछले सीजन में गायब हुआ डिटेक्टिव Jun-ho भी लौट आया है, जो अब भी अपने भाई In-ho की तलाश में है और गेम्स के पीछे की सच्चाई सामने लाना चाहता है. लेकिन जैसे-जैसे वह सच्चाई के करीब पहुंचता है, बाकी प्लेयर्स का वक्त खत्म होता दिख रहा है.

27 जून को होगा फिनाले चैप्टर रिलीज

Squid Game Season 3 के सभी एपिसोड्स 27 जून 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होंगे. हालांकि, अभी एपिसोड्स की कुल संख्या की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक सीजन में छह एपिसोड्स हो सकते हैं. यह आखिरी अध्याय Hwang Dong-hyuk द्वारा रची गई इस थ्रिलर सीरीज़ को एक बेहद धमाकेदार और इमोशनल अंत देने जा रहा है—जहां न्याय और बदले की जंग अपने चरम पर होगी.

calender
01 June 2025, 10:58 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag