score Card

"सिर्फ मम्मी-पापा का प्यार चाहिए, और कुछ नहीं"... पार्टी से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप यादव का छलका दर्द

Tej Pratap Yadav: तेज प्रताप यादव ने आरजेडी से निष्कासन के बाद पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है. सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा करते हुए उन्होंने अपने माता-पिता लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी को ही अपनी पूरी दुनिया बताया और उनके प्रति अपनी निष्ठा जताई.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Tej Pratap Yadav: आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने पार्टी से निष्कासन के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से अपनी प्रतिक्रिया दी है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर उन्होंने अपने माता-पिता को संबोधित करते हुए एक भावुक संदेश साझा किया, जिसमें उन्होंने अपने प्रेम, आस्था और निष्ठा को दोहराया. तेज प्रताप ने लिखा कि उनके लिए पूरी दुनिया सिर्फ उनके माता-पिता ही हैं और उन्हें किसी पद या पहचान की नहीं, बल्कि सिर्फ उनके विश्वास और प्रेम की जरूरत है.

तेज प्रताप के इस पोस्ट ने ना सिर्फ सियासी हलकों में चर्चा बटोरी है, बल्कि यह भी साफ कर दिया कि पार्टी से बाहर किए जाने के बावजूद उनका पारिवारिक जुड़ाव अटूट है. उन्होंने बिना किसी का नाम लिए पार्टी के कुछ नेताओं पर इशारों में हमला बोला और उन्हें 'जयचंद जैसे लालची' करार दिया, जो परिवार की एकता को नुकसान पहुंचा रहे हैं.

तेज प्रताप का भावुक संदेश

तेज प्रताप यादव ने एक्स पर लिखा, "मेरे प्यारे मम्मी पापा.... मेरी सारी दुनिया बस आपदोनों में ही समाई है. भगवान से बढ़कर है आप और आपका दिया कोई भी आदेश. आप है तो सबकुछ है मेरे पास. मुझे सिर्फ आपका विश्वास और प्यार चाहिए ना कि कुछ और."

उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए लिखा, "पापा आप नही होते तो ना ये पार्टी होती और ना मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद जैसे लालची लोग. बस मम्मी पापा आप दोनों स्वस्थ और खुश रहे हमेशा."

पार्टी से निष्कासन के बाद पहली सार्वजनिक प्रतिक्रिया

तेज प्रताप यादव की यह पोस्ट 25 मई को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासन के बाद आई है. आरजेडी नेतृत्व ने तेज प्रताप पर गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार और पार्टी की मर्यादा के विरुद्ध आचरण करने का आरोप लगाया था.

पार्टी से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप पहली बार अपने माता-पिता के प्रति खुलकर भावनाएं प्रकट करते नजर आए. उनके इस पोस्ट को राजनीतिक संकेतों से भी जोड़ा जा रहा है, खासतौर पर पार्टी के अंदर चल रही उठापटक और पारिवारिक खींचतान के बीच.

विवादित फेसबुक पोस्ट बना निष्कासन की वजह

आरजेडी के अनुशासनात्मक कदम का आधार एक फेसबुक पोस्ट को बताया गया, जिसमें तेज प्रताप ने कथित रूप से अनुष्का यादव के साथ अपने 12 साल पुराने प्रेम संबंध का खुलासा किया था. इस पोस्ट ने पार्टी में हलचल मचा दी थी और इसे अनुशासनहीनता के रूप में देखा गया.

हालांकि, तेज प्रताप यादव ने इन आरोपों को नकारते हुए दावा किया कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया गया था. उन्होंने यह भी कहा कि पोस्ट में दिखाए गए चित्र और जानकारी फर्जी हैं और उनका उद्देश्य उनकी और उनके परिवार की छवि को धूमिल करना था.

calender
01 June 2025, 10:52 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag