ट्रोलिंग पर सुधा चंद्रन का करारा जवाब, बोलीं "मुझे सफाई देने की जरूरत नहीं"

जागरण के दौरान वायरल हुए वीडियो को लेकर ट्रोल होने के बाद अभिनेत्री सुधा चंद्रन ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने साफ कहा कि वह किसी के सामने खुद को सही ठहराने नहीं आई हैं और ट्रोल्स की बातों से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता.

Yogita Pandey
Edited By: Yogita Pandey

नई दिल्ली: अभिनेत्री सुधा चंद्रन हाल ही में एक धार्मिक जागरण के दौरान वायरल हुए अपने वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं. इस वीडियो में वह आध्यात्मिक समाधि जैसी अवस्था में भावनाओं में डूबी नजर आ रही थीं. सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आते ही जहां कुछ लोगों ने इसे आस्था से जोड़ा, वहीं कई यूजर्स ने इसे नाटक बताकर अभिनेत्री को ट्रोल करना शुरू कर दिया.

अब इस पूरे विवाद पर सुधा चंद्रन ने चुप्पी तोड़ते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने साफ कहा है कि उन्हें किसी को भी सफाई देने या खुद को सही ठहराने की जरूरत नहीं है और वह अपनी जिंदगी अपने तरीके से जीना जानती हैं.

ट्रोलिंग पर सुधा चंद्रन ने रखी अपनी बात

जूम को दिए एक इंटरव्यू में सुधा चंद्रन ने सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोलिंग पर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि कई यूजर्स ने उनके जागरण वाले वीडियो को "नकली" और "नाटक" करार दिया, लेकिन इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता.

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सुधा ने कहा,"मैं यहाँ किसी को सही ठहराने नहीं आई हूँ. जीवन के प्रति मेरा अपना नजरिया है. मेरे कुछ ऐसे संबंध हैं जिनका मैं सम्मान करती हूँ. मुझे लोगों से कोई लेना-देना नहीं है. जो ट्रोल करते हैं, अच्छी बात है, खुश रहें अपनी जिंदगी में. उन लाखों लोगों का क्या जो इससे जुड़ सकते हैं और इसे महसूस कर सकते हैं? मेरे लिए वही महत्वपूर्ण है."

मैं किसी को जवाब देने के लिए बाध्य नहीं हूं

अभिनेत्री ने आगे कहा कि वह किसी भी सवाल या ट्रोलिंग का जवाब देने के लिए उत्तरदायी नहीं हैं. सुधा ने खुद को एक आत्मनिर्भर महिला बताते हुए कहा कि वह गरिमा, सम्मान और ईश्वर के आशीर्वाद के साथ अपना जीवन जीती रहेंगी.

एक्सीडेंट के बाद भी झेली थी आलोचना

अपने जीवन के कठिन दौर को याद करते हुए सुधा चंद्रन ने कहा,"अपने जीवन में, मैंने कभी लोग क्या बोलेंगे के बारे में नहीं सोचा. मेरे एक्सीडेंट के बाद भी, लोगों ने कहा था कि क्या बेवकूफी कर रही हो तुम . लेकिन जब वही एक सफलता की कहानी बन जाता है, लोग उसी के बारे में चर्चा करते हैं ."

जागरण का वीडियो कैसे हुआ वायरल

इस हफ्ते की शुरुआत में सुधा चंद्रन के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. इनमें वह जागरण के दौरान समाधि जैसी अवस्था में नजर आ रही थीं. वीडियो में कुछ लोग उन्हें संभालने की कोशिश करते दिखे, जबकि वह भावनाओं में पूरी तरह डूबी हुई दिखाई दीं.

भक्ति के माहौल में सुधा हॉल में उछल-कूद करती नजर आईं और अपनी भावनाओं पर नियंत्रण नहीं रख पाईं. उन्होंने लाल और सफेद रंग की साड़ी पहनी हुई थी और माथे पर ‘जय माता दी’ लिखा हेडबैंड बांधा हुआ था. भजन के दौरान वह बेहद भावुक दिखीं.

टीवी की मशहूर अदाकारा हैं सुधा चंद्रन

सुधा चंद्रन को हाल के वर्षों में ‘नागिन’ के पहले दो सीजन में षड्यंत्रकारी मां यामिनी रहेजा के किरदार से खास पहचान मिली. इसके अलावा उन्होंने ये हैं मोहब्बतें, क्योंकि सास भी कभी बहू थी और माता की चौकी, कलयुग में भक्ति की शक्ति जैसे लोकप्रिय टीवी शोज़ में भी काम किया है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag