बांग्लादेश ने BCCI को किया इग्नोर! टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर अब दिया बड़ा बयान

टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर भारत और बांग्लादेश के बीच तीखी प्रतिक्रियाएं जारी है. बीसीबी ने ICC से अपने सभी मैच भारत की जगह श्रीलंका में कराने की मांग की है.

Sonee Srivastav

T20 World Cup 2026: आगामी वर्ल्ड कप 2026 को लेकर बांग्लादेश और भारत के बीच क्रिकेट संबंधों में तनाव बढ़ गया है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने भारत में होने वाले अपने मैचों को बाहर शिफ्ट करने की मांग की है. इसका मुख्य कारण सुरक्षा चिंताएं बताई जा रही हैं, जो गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान के आईपीएल से बाहर होने से जुड़ा है.

मुस्तफिजुर के बाहर होने से बढ़ा विवाद

हाल ही में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने मुस्तफिजुर रहमान को अपनी टीम से रिलीज कर दिया. यह फैसला बीसीसीआई के निर्देश पर लिया गया.  मुस्तफिजुर को आईपीएल नीलामी में 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा गया था, लेकिन दोनों देशों के बीच बढ़ते राजनीतिक तनाव के कारण उन्हें बाहर कर दिया गया. 

बीसीबी का मानना है कि अगर एक खिलाड़ी को भारत में सुरक्षा नहीं दी जा सकती, तो पूरी टीम को वहां भेजना जोखिम भरा है. इस वजह से बोर्ड ने टीम को भारत न भेजने का फैसला लिया. 

बीसीबी चेयरमैन का स्पष्ट बयान

बीसीबी चेयरमैन अमीनुल इस्लाम ने 5 जनवरी को पत्रकारों से कहा कि बोर्ड ने सभी निदेशकों के साथ दो मीटिंग्स की और फैसला लिया कि अभी टीम को भारत भेजना सुरक्षित नहीं है. उन्होंने बताया, "हमने आईसीसी को ईमेल भेजा है और अपनी चिंताएं बताई है. 

उम्मीद है कि जल्द मीटिंग होगी." अमीनुल ने साफ किया कि अगला कदम आईसीसी के जवाब पर निर्भर करेगा. सबसे महत्वपूर्ण बात, उन्होंने कहा, "हम बीसीसीआई से बात नहीं कर रहे हैं, क्योंकि यह आईसीसी का इवेंट है. हम सिर्फ आईसीसी से बात कर रहे हैं." 

मैच शिफ्ट करने की मांग

बीसीबी ने आईसीसी से अनुरोध किया है कि बांग्लादेश के सभी मैच भारत से बाहर, श्रीलंका में कराए जाएं. बता दें, यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका की सह-मेजबानी में हो रहा है. बांग्लादेश के मैच कोलकाता और मुंबई में निर्धारित हैं. इस विवाद से द्विपक्षीय सीरीज पर भी असर पड़ सकता है.

सितंबर 2026 में भारत की बांग्लादेश दौरे की योजना है, लेकिन सुरक्षा मुद्दा अलग है. बांग्लादेश ने अपने देश में आईपीएल प्रसारण पर भी रोक लगा दी है. अब सभी की नजरें आईसीसी के फैसले पर हैं, जो क्रिकेट जगत में नया संकट पैदा कर सकता है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag