धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म की स्क्रीनिंग पर आंसू नहीं रोक पाए सनी देओल, वीडियो में देखें पोस्टर को निहारते हुए हो गए इमोशनल
मुंबई में फिल्म 'इक्कीस' की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित की गई. बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की यह अंतिम फिल्म है. इस आयोजन में देओल परिवार सहित कई बड़ी हस्तियां मौजूद रहे.

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की अंतिम फिल्म 'इक्कीस' की विशेष स्क्रीनिंग मुंबई में आयोजित की गई. इस मौके पर देओल परिवार सहित कई सितारे वहां पहुंचे. यह आयोजन धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देने जैसा था, क्योंकि वे अब हमारे बीच नहीं हैं. स्क्रीनिंग के दौरान कई पल ऐसे आए जो सभी को भावुक कर गए.
सनी देओल का भावुक पल
स्क्रीनिंग में सनी देओल अकेले पहुंचे. वे अपने पिता धर्मेंद्र के बड़े पोस्टर के पास पहुंचे और कुछ देर तक उसे प्यार से देखते रहे. फिर पैपराजी के लिए पोज दिया. मुस्कुराने की कोशिश की, लेकिन उनकी आंखों में नमी साफ दिख रही थी. यह दृश्य देखकर हर कोई भावुक हो गया. सनी ने हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन किया और चुपचाप आगे बढ़ गए.
देओल परिवार की मौजूदगी
बॉबी देओल अपनी पत्नी तान्या और बेटे आर्यमन के साथ आए. उनके चचेरे भाई अभय देओल भी परिवार के साथ नजर आए. पूरा देओल परिवार पोस्टर के सामने एक साथ खड़ा हुआ और फोटो खिंचवाई. सभी के चेहरे पर उदासी और यादों का मिश्रण साफ झलक रहा था.
अन्य सितारों का आगमन
इस स्क्रीनिंग में सलमान खान भी पहुंचे. वे धर्मेंद्र के पोस्टर के पास रुके और काफी देर तक उसे देखते रहे. उनकी आंखें नम हो गईं. सलमान ने चुपचाप पोज दिया और आगे बढे. इसके अलावा रेखा, तब्बू, फातिमा सना शेख, जेनेलिया-रितेश देशमुख, मनीष मल्होत्रा और लूलिया वंतूर जैसे सितारे भी मौजूद थे. फिल्म की टीम और कलाकार भी इस खास मौके पर शामिल हुए.
फिल्म 'इक्कीस' रिलीज डेट
'इक्कीस' एक युद्ध पर आधारित जीवनी फिल्म है, जिसे श्रीराम राघवन ने निर्देशित किया है. यह 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में बसंतर की लड़ाई में शहीद हुए सबसे युवा परमवीर चक्र विजेता सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की कहानी बताती है. मुख्य भूमिका में अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा हैं, जो इससे डेब्यू कर रहे हैं.
धर्मेंद्र उनके पिता का महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में जयदीप अहलावत, सिकंदर खेर, विवान शाह और अक्षय कुमार की भतीजी सिमर भाटिया भी हैं, यह फिल्म 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.


