score Card

तनुश्री दत्ता का करारा जवाब: मीटू का दावा सुर्खियों के लिए नहीं, सच के लिए

मंगलवार शाम को तनुश्री दत्ता ने एक भावुक वीडियो साझा किया, जिसमें वह आंसुओं के साथ बयां करती नजर आईं कि कैसे वह 2018 से लगातार उत्पीड़न का सामना कर रही हैं. उनकी यह दिल छू लेने वाली कहानी ने सभी का ध्यान खींचा है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Tanushree Dutta Harassment: बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री तनुश्री दत्ता एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह कोई फिल्म नहीं, बल्कि उनकी निजी सुरक्षा से जुड़ी गंभीर चिंता है. मंगलवार को तनुश्री ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक वीडियो साझा किया जिसमें वह फूट-फूटकर रोती नजर आईं. और कहा कि अपने ही घर में उन्हें लगातार उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है, और अब स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है कि उन्हें पुलिस की सहायता लेनी पड़ी. तनुश्री के इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया. एक ओर जहां उन्हें सहानुभूति मिली, वहीं दूसरी ओर कई यूजर्स ने उनके इरादों पर सवाल उठाए. मगर इस बार तनुश्री ने ट्रोल्स को चुप नहीं रहने दिया, बल्कि तीखे जवाब देकर अपनी बात मजबूती से रखी.

2018 से चल रहा है उत्पीड़न

वीडियो के साथ तनुश्री ने कैप्शन में लिखा, 'मैं इस उत्पीड़न से तंग आ चुकी हूं यह 2018 से चल रहा है #MeToo. हेल्प चाहिए. इससे पहले कि बहुत देर हो जाए, कुछ करो. उनके इस पोस्ट के बाद फॉलोअर्स की प्रतिक्रियाएं तेजी से सामने आने लगीं. एक यूजर ने लिखा, 'मैं तनुश्री मैम की फैन हूं, लेकिन इस बार मुझे लगता है कि वह लाइमलाइट में रहना चाहती हैं. हो सकता है मैं गलत हूं.' इस पर तनुश्री ने करारा जवाब देते हुए लिखा, 'सच में? आपकी प्रोफाइल देखी. आज ही यह कमेंट पोस्ट करने के लिए इंस्टा अकाउंट बनाया है.'

ट्रोलिंग पर तीखा पलटवार 

एक अन्य यूज़र ने तनुश्री को ‘नौटंकीबाज’ बताते हुए उनके पुराने मीटू आरोपों का ज़िक्र किया और नाना पाटेकर को महान बताते हुए उन पर निशाना साधा. जवाब में तनुश्री ने लिखा, 'हम्म. मैंने तो इस पोस्ट में नाना का नाम भी नहीं लिया. चोर की दाढ़ी में तिनका.' उन्होंने आगे कहा, 'एक दोषी विवेक को किसी आरोप लगाने वाले की जरूरत नहीं है.'

 #MeToo का मामला

2018 में भारत में #MeToo आंदोलन की लहर तनुश्री दत्ता के खुलासे के बाद ही तेज हुई थी. उन्होंने 2008 में फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर अभिनेता नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. नाना पाटेकर ने सभी आरोपों से इनकार किया और 2019 में मुंबई पुलिस ने उन्हें क्लीन चिट दे दी.

फिल्मों से दूरी, सोशल मीडिया पर बने रहना

तनुश्री लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हैं. वह आखिरी बार 2013 में टीवी शो 'सुपरकॉप्स वर्सेस सुपरविलेन्स' में दिखाई दी थीं. इससे पहले वह 'आशिक बनाया आपने', 'गुड बॉय, बैड बॉय' और 'ढोल' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. इन दिनों वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं और वहां से ही अपनी बात सामने रख रही हैं.

कृपया मेरी मदद करें, इससे पहले कि देर हो जाए

अपने वीडियो में तनुश्री ने साफ तौर पर कहा कि वह अब इस उत्पीड़न को और बर्दाश्त नहीं कर सकतीं. उन्होंने कहा कि अगर इस बार भी कोई मदद नहीं मिली, तो उनके लिए स्थिति और भी खतरनाक हो सकती है.

calender
23 July 2025, 03:48 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag