Mission Impossible 7: मिशन इंपॉसिबल की शूटिंग का वीडियो हुआ वायरल, शूट में उड़ाई असली ट्रेन....

Mission Impossible 7: मिशन इंपॉसिबल फ़िल्म का बिहाइंड द सीन का वीडियो सामने आया है. जिसमें असल ट्रेन को ही उड़ा दिया गया है. इस वीडियो को देख कर लोगो में फ़िल्म को लेकर एक्साइटमेंट और बढ़ गयी है.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • मिशन इंपॉसिबल की शूटिंग का वीडियो हुआ वायरल
  • एक्शन सीन में उड़ा दी गयी असल ट्रेन

Tom Cruise Dangerous Stunt: टॉम क्रूज़ की एडवेंचरस फ़िल्म मिशन इंपॉसिबल में हर बार कुछ नया देखने को मिलता है. हाल ही में मिशन इंपॉसिबल 7 की शूटिंग का बीटीएस वीडियो शेयर किया गया है. जिसमें एक्शन सीन में असल ट्रेन का इस्तेमाल किया गया है. इस सीन को देखकर लोगों का फ़िल्म को लेकर एक्साइटमेंट लेवल बढ़ गया है.

टॉम क्रूज़ ने शेयर किया वीडियो

टॉम क्रूज़ ने अपनी फ़िल्म की शूटिंग का एक बीटीएस वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. टॉम क्रूज़ ने जैसे ही वीडियो शेयर किया, वैसे ही ये वायरल हो गया. इस सीन में ख़ास बात ये है कि शूटिंग में दिखाई गयी ट्रेन असल की ट्रेन है. जिसको खास इस सीन के लिए बनवाया गया था.

इस सीन के लिए बनवाई थी ट्रेन 

फिल्मों के एक्शन सीन ज़्यादातर डमीज के साथ शूट किये जाते हैं, या फ़िल्म में वीएफएक्स के ज़रिए धमाके दिखाए जाते हैं. लेकिन टॉम क्रूज़ की इस फ़िल्म की इंटरस्टिंग बात ये है कि ये ट्रेन स्पेशली सीन में उड़ा देने के लिए ही बनाई गई थी. ट्रेन के आउटर डिजाइन से लेकर इंटीरियर तक किसी शानदार होटल जैसा बनाया गया इसके बाद टॉम क्रूज और विलेन का जबरदस्त एक्शन सीन इस ट्रेन की छत पर शूट किया गया.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag