score Card

'तारक मेहता...' के इस एक्टर ने 36 साल की उम्र में की आत्महत्या, इंडस्ट्री में शोक की लहर

टीवी और फिल्म अभिनेता ललित मंचंदा सोमवार को मेरठ स्थित अपने घर में मृत पाए गए; पुलिस को आत्महत्या की आशंका है, हालांकि जांच जारी है. बताया जा रहा है कि वे मानसिक तनाव से जूझ रहे थे.

फिल्म और टेलीविजन जगत से एक दुखद खबर सामने आई है. मशहूर अभिनेता ललित मंचंदा, जो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ जैसे लोकप्रिय शो में नजर आ चुके थे, सोमवार 21 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के मेरठ स्थित अपने आवास में मृत पाए गए. वो सिर्फ 36 वर्ष के थे. शुरुआती जांच में पुलिस ने आत्महत्या की आशंका जताई है, हालांकि घटना की पूरी जांच जारी है.

पुलिस के मुताबिक, ललित मंचंदा का शव उनके कमरे में पंखे से लटका हुआ मिला. पोस्टमॉर्टम के लिए शव को भेज दिया गया है और घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. शुरुआती जांच में किसी साजिश के संकेत नहीं मिले हैं, लेकिन उनके परिवार और करीबी मित्रों से पूछताछ की जा रही है.

मानसिक तनाव से जूझ रहे थे अभिनेता

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ललित मंचंदा पिछले कुछ महीनों से निजी समस्याओं और मानसिक तनाव का सामना कर रहे थे. वे हाल ही में एक वेब सीरीज प्रोजेक्ट में व्यस्त थे, जिसे लेकर वे काफी उत्साहित और भावनात्मक रूप से जुड़े हुए थे. ललित मंचंदा के निधन की खबर ने मनोरंजन जगत को झकझोर दिया है. CINTAA (सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा-  'CINTAA expresses its condolences on the demise of Lalit Manchanda (member since 2012).' इस पोस्ट के साथ ललित की एक तस्वीर भी साझा की गई, जिसे देखकर प्रशंसकों की आंखें नम हो गई.

‘तारक मेहता...’ में निभाया था छोटा लेकिन यादगार किरदार

ललित मंचंदा ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में एक कैमियो रोल निभाया था, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस फोटो में वे शो के प्रमुख अभिनेता दिलीप जोशी के साथ नजर आ रहे हैं.

पुलिस का कहना है कि घटना के पीछे के कारणों की पड़ताल की जा रही है. चूंकि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, ऐसे में उनके हालिया कार्यो और मानसिक स्थिति की समीक्षा की जा रही है. उनके करीबी दोस्तों और परिवारवालों से पूछताछ कर ये समझने की कोशिश की जा रही है कि क्या वे किसी गहरे मानसिक संकट से गुजर रहे थे.

calender
22 April 2025, 06:40 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag