score Card

Kavita Krishnamurthy: सिंगर कविता कृष्णमूर्ति का 67वां जन्मदिन, 45 भाषाओं में गा चुकी हैं गानें

बॉलीवुड गायिका कविता कृष्णमूर्ति 67 साल की हो गई हैं. उन्होंने कम उम्र में ही रवीन्द्र संगीत सीखा और बाद में शास्त्रीय संगीत में पेशेवर प्रशिक्षण लिया. अब तक उन्होंने 16 भाषाओं में 25000 से ज्यादा गाने गाए हैं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

बॉलीवुड गायिका कविता कृष्णमूर्ति आज 67 वर्ष की हो गईं. उन्होंने बहुत कम उम्र में रवींद्र संगीत सीखा और बाद में शास्त्रीय संगीत में विशेषज्ञता प्राप्त की. अब तक उन्होंने 16 भाषाओं में 25,000 से अधिक गाने गाए हैं. 1971 में, कविता ने लता मंगेशकर के साथ बंगाली फिल्म के लिए अपना पहला गाना रिकॉर्ड किया. इस दौरान उन्होंने कई पुरस्कार भी जीते हैं, जिसमें चार फिल्मफेयर अवार्ड्स और भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'पद्म श्री' (2005) शामिल हैं.

कविता कृष्णमूर्ति का जन्म 25 जनवरी 1958 को दिल्ली में एक अय्यर परिवार में हुआ था. उनका बचपन का नाम शारदा था. बचपन से ही उन्हें संगीत में रुचि थी और 8 साल की उम्र में एक संगीत प्रतियोगिता जीतकर उन्होंने गायन में अपनी पहचान बनानी शुरू की. इस प्रतियोगिता के बाद उनका सपना था कि वह एक सफल गायक बनें और उन्होंने इसे पूरा किया.

45 भाषाओं में गाने गाए हैं

कविता ने अपने करियर में आरडी बर्मन, अमित कुमार, उदित नारायण, कुमार शानू और सोनू निगम जैसे कई गायकों के साथ गाने गाए. वह 1995 से 1997 तक लगातार चार साल सर्वश्रेष्ठ महिला पार्श्व गायिका के रूप में फिल्मफेयर पुरस्कार प्राप्त कर चुकी हैं. कविता ने हिंदी के अलावा कन्नड़, भोजपुरी, तेलुगु, तमिल, मलयालम, असमिया और अंग्रेजी समेत कुल 45 भाषाओं में गाने गाए हैं.

calender
25 January 2025, 09:21 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag