score Card

अक्षय-प्रभास की ‘कन्नप्पा’ पर संकट! रिलीज से पहले गायब हुआ अहम फुटेज

अक्षय कुमार और प्रभास की फैंटेसी फिल्म को रिलीज से पहले बड़ा झटका लगा है. फिल्म की कुछ अहम फुटेज एक हार्ड ड्राइव के साथ गायब हो गई है. यह ड्राइव मुंबई से साउथ भेजी जा रही थी, लेकिन रास्ते में महिला कर्मी समेत लापता हो गई. जांच जारी है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

प्रभास और अक्षय कुमार जैसे सुपरस्टार्स को एक साथ पर्दे पर देखने का सपना अब खतरे में पड़ता दिख रहा है. जिस फिल्म "कन्नप्पा" को लेकर फैन्स लंबे वक्त से एक्साइटेड हैं, वो अब बड़े संकट में फंसती नजर आ रही है. फिल्म के मुख्य अभिनेता विष्णु मांचू हैं, जबकि अक्षय कुमार भगवान शिव और प्रभास उनके रुद्र अवतार के रूप में नजर आने वाले हैं. हालांकि, फिल्म की रिलीज से ठीक पहले एक बड़ी लापरवाही सामने आई है, जिससे मेकर्स की नींद उड़ चुकी है.

तेलुगु न्यूज वेबसाइट 123Telugu की एक रिपोर्ट के मुताबिक, "कन्नप्पा" के अनरिलीज्ड और बेहद जरूरी फुटेज को लेकर बड़ा बखेड़ा खड़ा हो गया है. ये सीन्स एक हार्ड ड्राइव में सेव किए गए थे, जिसे मुंबई की VFX कंपनी से साउथ के एक प्रोडक्शन हाउस तक पहुंचाया जाना था. यह जिम्मेदारी एक रघु नाम के शख्स को सौंपी गई थी, जिन्होंने सुरक्षा के लिहाज से यह हार्ड ड्राइव एक महिला चारिथा को दे दी. मगर अब मामला यहीं फंस गया है—क्योंकि चारिथा फिलहाल लापता है और हार्ड ड्राइव का कुछ अता-पता नहीं है.

पुलिस में शिकायत, जांच तेज

फिल्म के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर विजय कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच में जुटी है, लेकिन अब तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है. यदि ये फुटेज वापस नहीं मिलते हैं, तो फिल्म को भारी नुकसान हो सकता है, क्योंकि इसमें वीएफएक्स और महंगे सीन्स शामिल थे.

पहले ही हो चुकी है पोस्टपोन

"कन्नप्पा" पहले अप्रैल में रिलीज होने वाली थी, जिसे बढ़ाकर अब 27 जून किया गया था. मगर अब फुटेज गायब होने के कारण एक बार फिर इसकी रिलीज डेट को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. मेकर्स के लिए यह एक बड़ा झटका है, क्योंकि प्रमोशन के लिए इन फुटेज का इस्तेमाल किया जाना था.

सुपरस्टार कैमियो के बावजूद संकट

इस फिल्म में प्रभास और अक्षय कुमार जैसे सितारों का कैमियो होना किसी मास्टरस्ट्रोक से कम नहीं था. शिव के रूप में अक्षय का लुक पहले ही सोशल मीडिया पर चर्चा में रहा है, जबकि प्रभास का रुद्र अवतार फैन्स के बीच भारी एक्साइटमेंट पैदा कर रहा है. अब देखना ये होगा कि क्या मेकर्स इस तकनीकी संकट से उबर पाते हैं या नहीं.

calender
27 May 2025, 03:02 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag