score Card

उदित नारायण के 'Kissing Video'... अलका याग्निक और श्रेया घोषाल को भी कर चुके किस, फैंस का फूटा गुस्सा!

उदित नारायण हाल ही में महिला फैन को किस करने के बाद सुर्खियों में आए, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. इसके बाद उनके पुराने वीडियो भी वायरल हुए, जिनमें उन्होंने अलका याग्निक और श्रेया घोषाल को बिना उनकी इजाजत के किस किया.

बॉलीवुड के फेमस सिंगर उदित नारायण हाल ही में एक वायरल वीडियो के चलते चर्चा में बने हुए हैं. ये वीडियो उनके एक स्टेज शो का है, जिसमें उन्होंने एक महिला फैन को किस कर लिया था. इसके बाद से ही, सोशल मीडिया पर हलचल मच गई और नेटिजन्स ने उन्हें आलोचनाओं का निशाना बनाना शुरू कर दिया. बाद में, उदित ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी और खुद को सभ्य व्यक्ति बताते हुए सफाई दी.

पुराने वीडियो भी हुए वायरल

उदित नारायण के महिला फैन के किसिंग वीडियो के बाद अब सोशल मीडिया पर उनके पुराने वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. इनमें एक वीडियो में वह अपनी सह गायिका अलका याग्निक को बिना उनकी इजाजत के गाल पर किस करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में अलका परफॉर्म कर रही थी, तभी उदित उनके पास आए और अचानक से उनके गाल पर किस कर लिया. इसके बाद एक और वीडियो सामने आया जिसमें वह सिंगर श्रेया घोषाल को अवॉर्ड रिसीव करने के दौरान गाल पर किस करते हुए नजर आए. श्रेया इस अप्रत्याशित किस को लेकर हैरान भी हो गई.

उदित नारायण की सफाई

उदित नारायण ने इन वायरल वीडियो और सोशल मीडिया पर हो रही आलोचनाओं पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि वह किसी भी महिला को बिना उनकी इजाजत के छेड़ने वाले इंसान नहीं हैं. उन्होंने यह भी बताया कि वह 46 सालों से इस इंडस्ट्री में हैं और जब वह स्टेज पर होते हैं, तो माहौल बहुत जोशिला और उत्साही होता है, जिससे कभी-कभी ऐसी घटनाएं हो जाती हैं.

फैंस के साथ उत्साह का माहौल

इसके अलावा, उदित ने यह भी कहा कि वह हमेशा अपने फैंस के साथ उत्साही माहौल बनाए रखते हैं और इस तरह की घटनाएं मंच पर होती रहती हैं. उन्होंने अपने ऊपर लग रहे आरोपों को नकारते हुए कहा कि उनका इरादा कभी भी किसी को असहज महसूस कराना नहीं था. 

calender
02 February 2025, 06:53 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag