उदित नारायण के 'Kissing Video'... अलका याग्निक और श्रेया घोषाल को भी कर चुके किस, फैंस का फूटा गुस्सा!
उदित नारायण हाल ही में महिला फैन को किस करने के बाद सुर्खियों में आए, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. इसके बाद उनके पुराने वीडियो भी वायरल हुए, जिनमें उन्होंने अलका याग्निक और श्रेया घोषाल को बिना उनकी इजाजत के किस किया.

बॉलीवुड के फेमस सिंगर उदित नारायण हाल ही में एक वायरल वीडियो के चलते चर्चा में बने हुए हैं. ये वीडियो उनके एक स्टेज शो का है, जिसमें उन्होंने एक महिला फैन को किस कर लिया था. इसके बाद से ही, सोशल मीडिया पर हलचल मच गई और नेटिजन्स ने उन्हें आलोचनाओं का निशाना बनाना शुरू कर दिया. बाद में, उदित ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी और खुद को सभ्य व्यक्ति बताते हुए सफाई दी.
Shikari hain Udit Narayan ji 😭😭😂pic.twitter.com/A6AaSDZhx7 pic.twitter.com/mDuESJPJuk
— __AnKiT__ (@AnkitSingh_1111) January 31, 2025
पुराने वीडियो भी हुए वायरल
उदित नारायण के महिला फैन के किसिंग वीडियो के बाद अब सोशल मीडिया पर उनके पुराने वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. इनमें एक वीडियो में वह अपनी सह गायिका अलका याग्निक को बिना उनकी इजाजत के गाल पर किस करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में अलका परफॉर्म कर रही थी, तभी उदित उनके पास आए और अचानक से उनके गाल पर किस कर लिया. इसके बाद एक और वीडियो सामने आया जिसमें वह सिंगर श्रेया घोषाल को अवॉर्ड रिसीव करने के दौरान गाल पर किस करते हुए नजर आए. श्रेया इस अप्रत्याशित किस को लेकर हैरान भी हो गई.
Lol😭
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) January 31, 2025
pic.twitter.com/bIVc4VJr2d
उदित नारायण की सफाई
उदित नारायण ने इन वायरल वीडियो और सोशल मीडिया पर हो रही आलोचनाओं पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि वह किसी भी महिला को बिना उनकी इजाजत के छेड़ने वाले इंसान नहीं हैं. उन्होंने यह भी बताया कि वह 46 सालों से इस इंडस्ट्री में हैं और जब वह स्टेज पर होते हैं, तो माहौल बहुत जोशिला और उत्साही होता है, जिससे कभी-कभी ऐसी घटनाएं हो जाती हैं.
फैंस के साथ उत्साह का माहौल
इसके अलावा, उदित ने यह भी कहा कि वह हमेशा अपने फैंस के साथ उत्साही माहौल बनाए रखते हैं और इस तरह की घटनाएं मंच पर होती रहती हैं. उन्होंने अपने ऊपर लग रहे आरोपों को नकारते हुए कहा कि उनका इरादा कभी भी किसी को असहज महसूस कराना नहीं था.


