score Card

विक्की–कैटरीना के नए बच्चे की मुस्कान या करोड़ों की लेक्सस का जलवा, भारत में जश्न का हिसाब सिर्फ पैसे से ही क्यों तय होता है

नवजात की मुस्कान के बीच विक्की कौशल-कैटरीना कैफ ने खुशी का जश्न VIP अंदाज़ में मनाया. सिर्फ एक महीने में परिवार को 3.20 करोड़ की लग्जरी Lexus कार का शाही तोहफ़ा मिला.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

मुंबई: बॉलीवुड के पावर कपल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने अपने पहले बच्चे के जन्म के ठीक एक महीने बाद एक शानदार और महंगी कार खरीदकर अपनी खुशी का जश्न मनाया है. कपल ने 3.20 करोड़ रुपये की लेक्सस LM350h 4S कार खरीदी है, जो प्रीमियम आराम और आलीशान सुविधाओं के लिए जानी जाती है. विक्की के इस नए खरीदारी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और फैंस का ध्यान खींच रहे हैं.

चार-सीटर लेक्सस LM350h 4S अपनी लग्जरी सीटों, 48-इंच HD डिस्प्ले और प्रीमियम साउंड इंसुलेशन के लिए मशहूर है. यह कार फर्स्ट-क्लास इन मोशन अनुभव देने के लिए डिजाइन की गई है, जिससे यात्री सफर के दौरान भी आराम और विलासिता का अनुभव कर सकते हैं.

लेक्सस LM350h 4S: लग्जरी का नया अंदाज

इस कार में आलीशान रिक्लाइनर सीटें, उन्नत एंटरटेनमेंट सिस्टम और उच्च स्तरीय आराम की सुविधाएं हैं. कार का इंटीरियर और डिजाइन इसे चार-सीटर के बावजूद बेहद प्रीमियम और शानदार बनाते हैं. मुंबई में एक इवेंट के बाद विक्की कौशल को अपनी नई कार में बैठे देखा गया, जो फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गई.

पिता बनने पर विक्की कौशल का जज्बात

इस साल नवंबर में विक्की और कैटरीना ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. कपल ने सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा था कि हमारी खुशी का बंडल आ गया है. बहुत सारे प्यार और आभार के साथ हम अपने बच्चे का स्वागत करते हैं. इस पोस्ट पर प्रियंका चोपड़ा, आयुष्मान खुराना, करण जौहर समेत कई सितारों ने उन्हें बधाई दी.

मीडिया के साथ बातचीत में विक्की ने कहा कि इस साल पिता बनना 2025 का मेरा सबसे बड़ा पल है. यह एक जादुई एहसास है. मुझे हमेशा लगता था कि जब समय आएगा, तो मैं बहुत इमोशनल और खुश हो जाऊंगा, लेकिन असल में यह मेरी जिंदगी का सबसे सुकून देने वाला पल रहा है.

विक्की और कैटरीना की लव स्टोरी

विक्की और कैटरीना पहली बार एक अवॉर्ड शो में मिले थे. कुछ समय तक चुपचाप डेटिंग करने के बाद कपल ने 9 दिसंबर, 2021 को सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवारा में प्राइवेट लेकिन ग्रैंड सेरेमनी में शादी की. तब से यह कपल बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा और चर्चित जोड़ियों में से एक बन चुका है.

calender
06 December 2025, 12:45 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag