score Card

चेन्नई एयरपोर्ट पर बेकाबू फैंस की भीड़ में गिरे थलाइवा विजय! वीडियो देखकर हो जाएंगे 'दंग'

साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार थलपति विजय रविवार को मलेशिया से चेन्नई लौटे. इस दौरान उनके साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार और तमिलगा वेट्री कझगम (TVK) के अध्यक्ष थलपति विजय रविवार 28 दिसंबर 2025 की रात मलेशिया से चेन्नई लौटे. एयरपोर्ट पर बाहर निकलते समय प्रशंसकों की भारी भीड़ ने उन्हें घेर लिया. कार में बैठने से ठीक पहले धक्का-मुक्की में उनका संतुलन बिगड़ गया और वे गिर पड़े.  यह घटना कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

घटना का पूरा विवरण

विजय अपनी अंतिम फिल्म 'जन नायकन' के ऑडियो लॉन्च से लौट रहे थे. एयरपोर्ट के बाहर हजारों फैंस और पार्टी कार्यकर्ता उनकी एक झलक पाने के लिए जमा थे. भीड़ अनियंत्रित हो गई, जिससे विजय लड़खड़ाए और कार के पास गिर गए.

सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत उन्हें संभाला और सुरक्षित कार में बैठाया. अच्छी बात यह रही कि उन्हें चोट नहीं लगी. कुछ रिपोर्ट्स में काफिले की एक कार के छोटे हादसे का भी जिक्र है, लेकिन आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई.

मलेशिया में ऐतिहासिक कार्यक्रम

इससे पहले 27 दिसंबर को कुआलालंपुर के बुकिट जलील स्टेडियम में 'जन नायकन' का ऑडियो लॉन्च हुआ. करीब 75 हजार से एक लाख लोगों की भीड़ जुटी, जिसे मलेशियन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में सबसे बड़ी भीड़ का सम्मान मिला. कार्यक्रम में विजय की मां शोभा ने सरप्राइज परफॉर्मेंस दी और पुराना गाना गाया. कई गायकों ने विजय के हिट गाने गाए. निर्देशक एटली, लोकेश कनगराज और नेल्सन ने भी स्टेज पर विजय की तारीफ की.

फिल्मों से संन्यास की भावुक घोषणा

विजय ने भाषण में फिल्मों को अलविदा कहते हुए कहा कि फैंस ने उन्हें सब कुछ दिया, इसलिए वे सिनेमा छोड़ रहे हैं और जनसेवा पर ध्यान देंगे. उन्होंने फैंस को मजबूत दुश्मन की जरूरत बताई और कहा कि प्रशंसकों के लिए वे फिल्में त्याग रहे हैं. यह उनकी आखिरी फिल्म है, जो राजनीति में पूरी तरह प्रवेश का संकेत है. 

फिल्म 'जन नायकन' कब होगी रिलीज ?

एच. विनोथ निर्देशित 'जन नायकन' में पूजा हेगड़े, बॉबी देओल और प्रियमणि मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म 9 जनवरी 2026 को पोंगल पर रिलीज होगी. विजय की लोकप्रियता इतनी है कि फैंस का प्यार कभी-कभी खतरा बन जाता है. इस घटना से भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा की जरूरत फिर साफ हुई. फैंस से अपील है कि प्यार जताएं, लेकिन स्टार की सुरक्षा का भी खयाल रखें. 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag