'मुझसे इस तरह बात मत करो...', रणवीर सिंह ने ऐसा क्या कमेंट कर दिया, जो गुस्से से लाल हुई अनुष्का शर्मा!
रणवीर सिंह ने कॉफी विद करण में अनुष्का शर्मा पर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिससे एक्ट्रेस और फैंस दोनों नाराज हो गए. ये घटना बैंड बाजा बारात प्रमोशन के दौरान हुई थी, जहां रणवीर की टिप्पणी को सोशल मीडिया पर असभ्य और अनुचित बताया गया.

Entertainment news: बॉलीवुड में बेबाक अंदाज के लिए मशहूर एक्टर रणवीर सिंह अक्सर अपनी एक्टिंग और अनोखे फैशन स्टाइल से सुर्खियां बटोरते हैं. लेकिन कई बार उनका यही बेबाकपन विवादों में भी घिर जाता है. कभी उन्होंने बिना कपड़ों के फोटोशूट से हलचल मचा दी, तो कभी विज्ञापन के कारण आलोचना का सामना करना पड़ा. हालांकि, एक बार उन्होंने एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा पर ऐसा अनुचित कमेंट कर दिया था, जिससे ना केवल फैंस नाराज हुए, बल्कि खुद अनुष्का भी भड़क उठीं.
ये मामला उस समय का है जब रणवीर और अनुष्का फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ के प्रमोशन के दौरान करण जौहर के मशहूर चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में पहुंचे थे. शो में बातचीत के दौरान रणवीर का एक बयान इतना आपत्तिजनक था कि उसने अनुष्का को असहज कर दिया और फैंस को भी निराश किया.
शो में रणवीर का विवादित बयान
‘कॉफी विद करण’ सीजन 3 में फिल्म प्रमोशन के दौरान रणवीर ने अनुष्का शर्मा से कहा था- अगर तुम चाहती हो कि मैं तुम्हारे बम को पिंच करूं तो मैं यही हूं. इस बयान ने सभी को चौंका दिया.
अनुष्का का गुस्सा और ऐसे किया रिएक्ट
रणवीर सिंह की इस टिप्पणी से अनुष्का शर्मा हैरान रह गईं. उन्होंने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए कहा- मुझसे इस तरह से बात मत करो. इसके बाद अनुष्का ने गुस्से में रणवीर को हल्के-फुल्के अंदाज में मारना भी शुरू कर दिया. इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने रणवीर की जमकर आलोचना की थी.
रणवीर के बोल पर फैंस की नाराजगी
रणवीर के इस बयान को सोशल मीडिया यूजर्स ने असभ्य और अनुचित करार दिया. कई लोगों ने कहा कि सार्वजनिक मंच पर इस तरह की बातें एक महिला सह-कलाकार के लिए अपमानजनक हैं.
अनुष्का और रणवीर के करियर की शुरूआत
अनुष्का शर्मा ने बॉलीवुड में डेब्यू 2008 में आई फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ से किया था, जबकि रणवीर सिंह ने 2010 में ‘बैंड बाजा बारात’ से अपनी शुरुआत की थी. दिलचस्प बात ये है कि रणवीर की पहली ऑनस्क्रीन हीरोइन अनुष्का शर्मा ही थीं.


