ओटीटी पर कब आएगी हाई रेटेड मूवी 'फैमिली टूरिस्ट'? मेकर्स ने कर दिया खुलासा, जानें रिलीज डेट और फिल्म की पूरी डिटेल
तमिल कॉमेडी-ड्रामा 'फैमिली टूरिस्ट' ने बिना बड़े सितारों के 3 दिन में ₹6.20 करोड़ की कमाई की. मेकर्स के मुताबिक, फिल्म 31 मई तक ओटीटी पर स्ट्रीम हो सकती है.

ओटीटी प्लेटफॉर्म के इस दौर में दर्शक अब सिनेमाघर तक ही सीमित नहीं हैं. जब भी कोई फिल्म बड़े पर्दे पर आती है तो दर्शकों के जहन में पहला सवाल यही होता है- 'ओटीटी पर कब आएगी?' कुछ ऐसा ही हुआ, हाल ही में रिलीज हुई तमिल फैमिली ड्रामा ‘फैमिली टूरिस्ट’ को लेकर. 1 मई को थियेटर्स में दस्तक देने वाली इस फिल्म ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई शुरू कर दी है.
इस फिल्म की खास बात ये है कि इसमें कोई ए-लिस्ट सितारा नहीं है, फिर भी इसकी कहानी और किरदारों ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. अब जब थिएटर्स में फिल्म को 3 दिन हो चुके हैं, तो सोशल मीडिया पर इसके ओटीटी डेब्यू को लेकर हलचल तेज हो गई है.
मेकर्स ने किया ओटीटी रिलीज डेट का ऐलान
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिल्म के निर्माता युवराज गणेशन ने खुद खुलासा किया कि फिल्म की ओटीटी रिलीज पहले से ही तय कर दी गई थी. उन्होंने कहा कि फैमिली टूरिस्ट को 1 मई को सिनेमाघरों में रेट्रो फिल्म के साथ जानबूझकर रिलीज किया गया था, क्योंकि हमारी ओटीटी रिलीज डेट पहले से फिक्स थी. उन्होंने ये भी जानकारी दी कि ये फिल्म मई के अंत तक ओटीटी पर स्ट्रीम की जाएगी और माना जा रहा है कि 31 मई तक ये ऑनलाइन आ सकती है. हालांकि, किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी, इस पर अभी तक चुप्पी बनी हुई है.
3 दिन में 6.20 करोड़ की कमाई
बिना किसी बड़े चेहरे के फिल्म ने जो प्रदर्शन किया है, वो वाकई काबिल-ए-तारीफ है. तमिल फिल्म 'फैमिली टूरिस्ट' ने महज तीन दिनों में ₹6.20 करोड़ का कारोबार कर लिया है.
पहले दिन की कमाई: ₹2 करोड़
दूसरे दिन की कमाई: ₹1.70 करोड़
तीसरे दिन की कमाई: ₹2.50 करोड़
रेट्रो जैसी दूसरी फिल्म से टकराने के बावजूद 'फैमिली टूरिस्ट' ने अपनी पकड़ बनाए रखी है.
क्या है कहानी?
फिल्म की कहानी एक ऐसे परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है जो श्रीलंका में आर्थिक तंगी से जूझते हुए भारत में एक नई ज़िंदगी की शुरुआत करता है. ये तमिल कॉमेडी-ड्रामा फिल्म दिल को छू लेने वाली है, जिसमें हंसी-मज़ाक के साथ परिवार और संघर्ष की गूंज सुनाई देती है. फिल्म में शानदार कलाकारों की टोली है- योगी बाबू, एम.एस. भास्कर, रमेश थिलक, बागवती पेरुमल, एलंगो कुमारवेल और श्रीजा रवि, जो अपने-अपने किरदारों में जान फूंकते नजर आते हैं.

